चहल ने अब तक इस लीग में 143 मैचों में 183 विकेट लिए हैं। वहीं, ब्रावो के नाम भी 161 मैचों में 183 विकेट ही हैं। पीयूष चावला 174 विकेट के साथ लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं।
आईपीएल 2023 के 52वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स को अपने होम ग्राउंड में भले ही हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन युजवेंद्र चहल ने एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। चहल ने हैदराबाद के खिलाफ चार ओवर में 29 रन देकर चार विकेट झटके थे। इस बॉलिंग स्पेल के साथ ही चहल ने आईपीएल में ड्वेन ब्रावो के सबसे ज्यादा विकेट लेने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।
इस लेग स्पिनर ने अब तक इस लीग में 143 मैचों में 183 विकेट लिए हैं। वहीं, ब्रावो के नाम भी 161 मैचों में 183 विकेट ही हैं। पीयूष चावला 174 विकेट के साथ लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं। एक विकेट लेते ही चहल ब्रावो को पीछे छोड़कर लीग इतिहास के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। राजस्थान का अगला मैच 11 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ है।
मैच में क्या हुआ?
मैच की बात करें तो पहले आईपीएल 2023 में रविवार को राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में दो विकेट गंवाकर 214 रन बनाए। जवाब में हैदराबाद को आखिरी ओवर में 17 रन की जरूरत थी। तब अब्दुल समद और मार्को यानसेन क्रीज पर थे। संदीप शर्मा गेंदबाजी के लिए आए और उन्होंने पहली पांच गेंदों पर 12 रन दिए।आखिरी गेंद पर पांच रन की जरूरत थी। तभी संदीप ने ओवर-स्टेप कर दिया और नो बॉल फेंकी। ऐसे में आखिरी गेंद पर मिले फ्री-हिट पर अब्दुल समद ने छक्का लगाकर हैदराबाद को चार विकेट से जीत दिलाई। यह राजस्थान की पिछले छह मैचों में पांचवीं हार रही। संदीप शर्मा के नो बॉल से कप्तान संजू सैमसन काफी नाराज दिखे और उन्होंने मैच के बाद इस पर बयान भी दिया है। सैमसन ने कहा कि ऐसे नाजुक क्षण में आप इस तरह की गलती नहीं कर सकते।