Search
Close this search box.

PCB चीफ ने रखी शर्त, कहा- BCCI चैंपियंस ट्रॉफी में PAK आने की गारंटी दे तो हम विश्व कप में भारत जाएंगे

Share:

इस साल पांच अक्तूबर से होने वाले विश्व कप के लिए बीसीसीआई ने पाकिस्तान के मैचों के लिए अहमदाबाद (भारत के खिलाफ मैच), चेन्नई, बंगलूरु और कोलकाता को स्थल के रूप में चुना है।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष नजम सेठी इस साल वनडे वर्ल्ड कप में अपनी टीम को भारत भेजने से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह से इस बात की लिखित गारंटी चाहते है कि उनके देश में 2025 में होने वाले आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की भागीदारी होगी
इस साल पांच अक्तूबर से होने वाले विश्व कप के लिए बीसीसीआई ने पाकिस्तान के मैचों के लिए अहमदाबाद (भारत के खिलाफ मैच), चेन्नई, बंगलूरु और कोलकाता को संभावित मेजबान स्थल के रूप में चुना है। जय शाह की अध्यक्षता में एसीसी (एशियाई क्रिकेट परिषद) ने आगामी एशिया कप के लिए प्रस्तावित ‘हाइब्रिड मॉडल’ की पुष्टि नहीं की। ‘हाइब्रिड मॉडल’ में भारत अपने मैच यूएई में खेलेगा, जबकि अन्य मुकाबलों की मेजबानी पाकिस्तान करेगा।

दुबई में एसीसी के अधिकारियों से मिल सकते हैं नजम सेठी

IND vs PAK PCB Wants Written Guarantee From BCCI Over Champions Trophy 2025 Participation ODI World Cup
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नजम सेठी आठ मई को दुबई के लिए रवाना होने वाले हैं, जहां वह एसीसी और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। पीसीबी के सूत्रों के मुताबिक, अपनी दुबई यात्रा के दौरान सेठी के पाकिस्तान के सैद्धांतिक रुख के लिए समर्थन जुटाने के लिए लॉबिंग शुरू करने की भी उम्मीद है कि वह भारत में अपने विश्व कप मैच तब तक नहीं खेलेगा, जब तक कि बीसीसीआई और आईसीसी 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने के लिए पाकिस्तान जाने की लिखित गारंटी नहीं देते।

नजम ने सरकारी अधिकारियों से भी की मुलाकात

IND vs PAK PCB Wants Written Guarantee From BCCI Over Champions Trophy 2025 Participation ODI World Cup
सूत्र ने बताया- नजम सेठी ने हाल ही में कुछ सरकारी अधिकारियों से मुलाकात की और उनसे सलाह भी ली कि अगर एशिया कप लाहौर और दुबई में नहीं होता है, जैसा कि पीसीबी ने एसीसी को अपनी हाइब्रिड मॉडल योजना के तहत प्रस्तावित किया है, तो क्या पाकिस्तान को एशिया कप में खेलना चाहिए? उन्होंने कहा कि सितंबर में एशिया कप की मेजबानी के बारे में एसीसी सदस्यों को एक मजबूत और स्पष्ट रुख बताने के लिए सेठी को सरकार से स्वीकृति मिली है।

एशिया कप को लेकर पाकिस्तान का रुख स्पष्ट

IND vs PAK PCB Wants Written Guarantee From BCCI Over Champions Trophy 2025 Participation ODI World Cup
सूत्रों के मुताबिक, सेठी से एसीसी सदस्यों को यह स्पष्ट करने की उम्मीद है कि या तो वे पाकिस्तान के हाइब्रिड प्रस्ताव को स्वीकार करते हैं या अगर इस टूर्नामेंट को पाकिस्तान से हटा दिया जाता है, तो पीसीबी इस साल प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं लेगा। पीसीबी अध्यक्ष एशिया कप के कार्यक्रम में और देरी को स्वीकार करने को तैयार नहीं हैं। नजम सेठी को अब एहसास हो गया है कि यह कुछ कठोर फैसलों का समय है और वह एशिया कप के लिए स्थानों और कार्यक्रम को अंतिम रूप देने में एसीसी से और देरी को स्वीकार करने को तैयार नहीं हैं। सूत्रों ने दावा किया कि सेठी का रुख अब स्पष्ट है कि अगर पाकिस्तान में एशिया कप के कोई मैच नहीं होते हैं, तो एशिया कप में पाकिस्तान की टीम नहीं खेलेगी।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news