Search
Close this search box.

सीआरपीएफ में 9 हजार से ज्यादा पदों पर आवेदन का अंतिम मौका, जल्दी करें अप्लाई

Share:

 केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में बंपर पदों पर चल रही भर्ती प्रक्रिया आज समाप्त हो रही है। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

CRPF Constable Recruitment 2023 Last Date: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में बंपर पदों पर चल रही भर्ती प्रक्रिया का आज यानी दो मई 2023 आखिरी दिन है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन न किया, वे आज ही आधिकारिक वेबसाइट crpf.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इससे पहले उम्मीदवारों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को आगे बढ़ा दिया गया था। आवेदन करने की जहां पहले आखिरी तारीख 25 अप्रैल 2023 तक थी, वहीं इसे बढ़ाकर 02 मई 2023 तक कर दिया गया है। जो आज समाप्त हो रही है।

पदों की संख्या बढ़ाई गई

सीआरपीएफ के इस भर्ती अभियान के माध्यम से पहले कुल 9212 पद भरे जाने थे। इनमें से 9105 पद पुरुष उम्मीदवारों के लिए हैं, जबकि 107 पद महिला उम्मीदवारों के लिए थे। लेकिन अब इसमें 148 पदों को और जोड़ा गया है। इन पदों में बुगलर, कुक, सफाई कर्मचारी, ड्राइवर, नाई, धोबी और बढ़ई सहित अन्य शामिल हैं।

CRPF Recruitment शैक्षणिक योग्यता

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो उन्हें किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या केंद्र या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कक्षा 10वीं उत्तीर्ण होना चाहिए। उम्मीदवार के पास भारी परिवहन वाहन ड्राइविंग लाइसेंस भी होना चाहिए और कॉन्टेबल (ड्राइवर) के लिए भर्ती के समय ड्राइविंग टेस्ट पास करना होगा।सीआरपीएफ कॉन्स्टेबल ट्रेड्समैन सहित अन्य पदों के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा संभावित रूप से 1 जुलाई से 13 जुलाई तक आयोजित की जानी है। इसके लिए एडमिट कार्ड 20 से 25 जून के बीच जारी किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को वेतनमान लेवल -3 के तहत (21,700 – 69,100 रुपये) है।

CRPF Recruitment आयु-सीमा

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु-सीमा ड्राइवर के पद के लिए 18 से 27 साल रखी गई है, जबकि अन्य पदों के लिए यह 18 से 23 साल के बीच होनी चाहिए।

CRPF Recruitment आवेदन शुल्क

सीआरपीएफ के इन पदों पर आवेदन करने के लिए पुरुष उम्मीदवारों को 100 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा, जबकि महिला उम्मीदवारों और एससी, एसटी उम्मीदवारों को शुल्क नहीं देना होगा।

CRPF Recruitment ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट crpf.gov.in पर जाएं।
  • रिक्रूटमेंट टैब पर क्लिक करें।
  • आवेदन फॉर्म भरें।
  • सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  • फॉर्म जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट लें।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news