बॉलीवुड अभिनेत्री जिया खान ने फिल्म मेकर राम गोपाल वर्मा की फिल्म ‘निशब्द’ से इंडस्ट्री में कदम रखा था। इसके बाद जिया आमिर खान की फिल्म ‘गजनी’ में नजर आईं, लेकिन तीन जून 2013 को एक ऐसी खबर सामने आई, जिससे पूरा बॉलीवुड दंग रह गया था। यह खबर थी जिया खान की। अभिनेत्री ने तीन जून को महज 25 साल की उम्र में खुदकुशी कर ली थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी डेड बॉडी उनके अपार्टमेंट में लटकी हुई मिली थी।
जिया के परिवार के मुताबिक, उन्होंने आत्महत्या नहीं की थी, बल्कि उनकी हत्या हुई थी। वहीं, इस मामले से अभिनेता सूरज पंचोली का नाम भी जुड़ा है। दरअलस, अभिनेत्री के पास से छह पन्नों का सुसाइड नोट बरामद हुआ था, जिसमें उन्होंने सूरज का नाम लिखा था। सुसाइड नोट के आधार पर अभिनेता को गिरफ्तार कर लिया गया था। हालांकि, कुछ वक्त बाद उन्हें बॉम्बे हॉईकोर्ट से जमानत मिल गई थी। आज यानी 28 अप्रैल को 10 साल बाद सीबीआई की विशेष अदालत ने जिया खान मामले में फैसला सुनाया है। अदालत ने सूरज पंचोली को सुसाइड नोट में लगाए गए सभी आरोपों से बरी कर दिया है। न्यायाधीश एएस सैय्यद के मुताबिक, सबूतों की कमी के कारण अदालत अभिनेता को दोषी नहीं ठहरा सकती इसलिए उन्हें सभी आरोपों से बरी किया गया है।
इंडस्ट्री के ऐसे कई सितारे हैं, जिनकी मौत की गुत्थी अनसुलझी पहेली बनकर रह गई है। अब तक इस राज से पर्दा नहीं उठ पाया है कि उनकी मौत कैसे और किन कारणों के वजह से हुई। आज हम आपको ऐसे ही स्टार्स के बारे में बताएंगे, जिनकी मौत एक रहस्य बनकर रह गई है।
सुशांत सिंह राजपूत
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून साल 2020 को खुदकुशी कर ली थी। एक्टर की मौत की खबर पर यकीन कर पाना मुश्किल था। सुशांत की लाश उनके घर से पंखे से लटकती मिली थी। उनकी मौत की खबर सुनकर उनका परिवार पूरी तरह से टूट गया था। इसके अलावा उनके फैंस भी इस खबर को सुनकर दंग रह गए थे। सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट गया था और लोगों ने बॉलीवुड को बॉयकॉट करने की मांग करनी शुरू कर दी। सुशांत के परिवार और फैंस ने मामले में सीबीआई जांच की मांग की, लेकिन आज तक उनकी मौत की गुत्थी सुलझ नहीं पाई है।
दिव्या भारती
अभिनेत्री दिव्या भारती का फिल्मी करियर भले ही छोटा रहा हो, लेकिन उन्होंने कई दमदार फिल्में की थीं । पांच अप्रैल सन् 1993 की रात को खबर सामने आई की एक्ट्रेस की अपने घर के पांचवे फ्लोर की बालकनी से गिरकर मौत हो गई। इसके बाद से इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई। इस घटना को सुनकर हर कोई हैरान था। हालांकि, एक्ट्रेस की मौत की गुत्थी आज भी सुलझ नहीं पाई है।
श्रीदेवी
अपनी दमदार एक्टिंग के दम पर श्रीदेवी ने बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाई थी। अभिनेत्री अपने भतीजे मोहित मारवाह की शादी का जश्न मनाने के लिए दुबई गई थी। 24 फरवरी 2018 को दुबई के जुमैरा होटल के बाथटब में डूबने से उनकी मौत हो गई। इस खबर से पूरी इंडस्ट्री हिल गई थी। यह हादसा था या साजिश, इस बारे में कोई नहीं जानता। इसके साथ ही श्रीदेवी की मौत भी एक रहस्य बनकर रह गई।
प्रत्युषा बनर्जी
टीवी एक्ट्रेस प्रत्युषा बनर्जी ने सीरियल ‘बालिका वधू’ से काफी सुर्खियां बटोरी थीं, लेकिन एक दिन अचानक खबर सामने आई कि अभिनेत्री ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। महज 24 साल की उम्र में उन्होंने आत्महत्या क्यों की? इस बात का आज तक पता नहीं चल पाया है। उनकी मौत भी एक अनसुलझी पहेली बनकर रह गई है।
महेश आनंद
हिंदी फिल्मों में विलेन का रोल निभाने वाले अभिनेता महेश आनंद की लाश उनके घर से बरामद की गई थी। अभिनेता की मौत आजतक रहस्य बनी हुई है। कोई नहीं जनता उनकी की मौत कैसे हुई?