Search
Close this search box.

तृतीय स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट नहीं हो सका तैयार, कब आएगा यह जानिए

Share:

परीक्षा में तारीख-दर-तारीख के बाद अब बिहार कर्मचारी चयन आयोग की  तृतीय स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा 2022 के परिणाम की संभावित तारीख भी बढ़ती जा रही है।

बिहार कर्मचारी चयन आयोग की ओर से ली गई तृतीय स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा 2022 का परिणाम (BSSC CGL Result) 30 अप्रैल तक तैयार कर 10 मई के पहले जारी करने की तैयारी थी। लेकिन, यह तैयारी फेल हो गई है। आयोग इस परीक्षा का परिणाम मई में ही जारी करेगा, लेकिन तारीख आगे बढ़ गई है।

परिणाम तैयार करने वालों को फिर अवधि विस्तार
बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने परिणाम संबंधित गोपनीय कार्यों में मदद के लिए मार्च में विभिन्न विभागों से सहायकों की प्रतिनियुक्ति लेते हुए 13 अप्रैल तक ही यह काम पूरा करने का लक्ष्य रखा था। फिर 21 कर्मियों की प्रतिनियुक्ति 30 अप्रैल तक के लिए बढ़ाते हुए इस तारीख तक परीक्षा परिणाम को अंतिम रूप देने की तैयारी बताई गई। 30 अप्रैल तक इस काम को पूरा कर लेने के हिसाब से आयोग ने बिहार सचिवालय सेवा के 10 प्रशाखा पदाधिकारी और 10 सहायकों की प्रतिनियुक्ति और मांगी। यह भी 19 अप्रैल को मिल गई। अब 30 अप्रैल की तारीख भी बेकार गई। गुरुवार देर शाम बिहार सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने आयोग के आवेदन के मद्देनजर 15 प्रशाखा पदाधिकारियों के साथ उन सभी सहायकों की ड्यूटी भी 15 मई तक के लिए बढ़ा दी है, जिन्हें आयोग में प्रतिनियुक्त किया गया था। सामान्य प्रशासन विभाग ने लिखा है कि आयोग का कार्य प्रक्रियाधीन है और इस बीच किसी दल या व्यक्ति को विरमित करने से काम पर असर पड़ सकता है।

मतलब, अब 15 मई तक इंतजार करना होगा
तृतीय स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2022 की प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम अब 15 मई के आसपास आएगा। इस प्रतिनियुक्ति तिथि को 15 मई तक विस्तारित किए जाने के आधार पर यह माना जा रहा है। परिणाम में देरी से पहले इस परीक्षा में भी देरी हुई थी। 23 दिसंबर 2022 को दो पालियों और 24 दिसंबर को एक पाली में तृतीय स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (CGL PT) आयोजित की गई थी। गड़बड़ी को देखते हुए आयोग को 23 दिसंबर की पहली पाली की परीक्षा को रद्द करते हुए 5 मार्च 2023 को दोबारा परीक्षा लेनी पड़ी थी। इसके बाद से परीक्षा परिणाम जल्दी जारी करने की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन तक हो चुके। इसे देखते हुए आयोग ने प्रतिनियुक्ति पर अफसरों-सहायकों की ड्यूटी ली।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news