पंजाब में फर्जी डिग्रियों के सहारे सरकारी नौकरी करने वालों पर अब कार्रवाई होगी। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ऐसे लोगों को अंतिम चेतावनी दी है।
पंजाब में फर्जी डिग्रियों के सहारे नौकरी करने के मामले पहले भी प्रकाश में आते रहे हैं। पंजाब में स्कूल शिक्षा बोर्ड के फर्जी प्रमाणपत्रों को लेकर भी आए दिन खुलासे होते रहे हैं। अब मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इस मामले में कार्रवाई की तैयारी कर ली है।
भगवंत मान ने ट्वीट करके कहा कि उनके संज्ञान में आया है कि पंजाब में बहुत से रसूखदार तथा राजनीतिक लोगों के रिश्तेदार फर्जी डिग्रियों के सहारे सरकारी नौकरियां लिए बैठे हैं। जल्द ही पंजाब के लोगों के करों के एक-एक पैसे का हिसाब लोगों के सामने रखा जाएगा।
भगवंत मान के ट्वीट के बाद साफ हो गया है कि पंजाब में आने वाले दिनों में फर्जी डिग्रियों के सहारे नौकरियां करने वालों पर बड़ी कार्रवाई होने जा रही है।