Akshaya Tritiya 2023: हिंदू धर्म में अक्षय तृतीया का काफी ज्यादा महत्व होता है। हर साल अक्षय तृतीया वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाती है। इस साल अक्षय तृतीया 22 अप्रैल को मनाई जा रही है। ऐसी मान्यता है कि ये एक ऐसा दिन है, जब लोग अपने घरों में सुख-समृद्धि के लिए भगवान की पूजा-अर्चना करते हैं। अक्षय तृतीया के दिन मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की भक्तों पर विशेष कृपा होती है। इस दिन किसी भी नए काम को शुरू करने, संपत्ति खरीदने और सोना खरीदने के लिए बेहद शुभ माना जाता है।
अक्षय तृतीया के दिन मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है। जिसमे सम्मलित होने के लिए महिलाएं पारंपरिक तरीके से तैयार होती हैं। हर महिला के लिए उनके कपड़े और ज्वेलरी काफी अहम होते हैं। ऐसे में वो त्योहारों पर अच्छे से इन्हें पहन कर तैयार होती हैं। अगर आप इस बार इस संशय में हैं कि लक्ष्मी पूजा के दिन क्या पहनें तो आपको इस दुविधा का हल हमारे पास है। आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे, जिसे अपनाकर आप अक्षय तृतीया की पूजा में खूबसूरत दिख सकती हैं।
पहन सकती हैं लहंगा
लहंगा पूजा के लिए सबसे बेहतर विकल्प है। अगर आप चाहें तो बालों में जूड़ी बनाकर लहंगा कैरी कर सकती हैं। अगर लहंगा सिल्क का होगा तो और ज्यादा प्यारा लगेगा।
पहन सकती हैं साड़ी
साड़ी एक ऐसा भारतीय परिधान है, जिसे महिलाएं हर मौकों पर पहनती हैं। तो अगर आप इस बात को लेकर कन्फ्यूजन में हैं कि अक्षय तृतीया पर क्या पहनें तो साड़ी एक बेहतर ऑप्शन है। आप साड़ी के साथ पारंपरिक ज्वेलरी पहनना ना भूलें। इसी से आपका लुक कंप्लीट होगा।
ट्राई कर सकती हैं अनारकली सूट
अनारकली सूट देखने में जितना प्यारा लगता है, उसे पहन कर लड़कियां भी उतनी खूबसूरत दिखती है। अनारकली सूट में आप कंफर्टेबल भी रहेंगी। तो बिना हिचके आप अक्षय तृतीया की पूजा के लिए अनारकली सूट का चयन कर सकती हैं।
सलवार सूट
सिंपल का सलवार सूट भी अगर आप अक्षय तृतीया के दिन पहनेंगी तो ये देखने में बेहद खूबसूरत लगेगा। पूजा के हिसाब से सूट के साथ अपना मेकअप मिनिमल ही रखिएगा।
क्रॉप टॉप और मैचिंग स्कर्ट
इस तरह की क्रॉप टॉप और फ्लेयर्ड मैचिंग स्कर्ट आपके पूजा लुक को और ज्यादा खूबसूरत बनाएगी। तो अगर आप चाहें तो इसे कैरी कर सकती हैं। गर्मी को देखते हुए कपड़ों का कलर हल्का ही रखें।