टाटा मोटर्स की ओर से जल्द ही अपनी प्रीमियम हैचबैक का सीएनजी वर्जन लॉन्च किया जाएगा। फिलहाल कंपनी ने इसके लिए बुकिंग शुरू कर दी है। कार में क्या खूबियां होंगी। आइए जानते हैं।
देश की प्रमुख कार कंपनी टाटा मोटर्स की ओर से जल्द ही अपनी प्रीमियम हैचबैक कार को सीएनजी के साथ लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च से पहले कंपनी की ओर से इसके लिए बुकिंग को शुरू कर दिया गया है। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि कंपनी की ओर से इसके कितने वैरिएंट में लाया जाएगा और इसकी डिलीवरी कब शुरू होंगी।
बुकिंग हुई शुरू
टाटा मोटर्स की ओर से अल्ट्रोज सीएनजी के लिए बुकिंग को शुरू कर दिया गया है। कोई भी ग्राहक 21 हजार रुपये में सीएनजी वैरिएंट के लिए बुकिंग कर सकता है। इसके साथ ही कंपनी ने यह भी जानकारी दी है कि इसके सीएनजी वैरिएंट की डिलीवरी को मई में शुरू कर दिया जाएगा।लॉन्च होगी कार
टाटा मोटर्स की ओर से जल्द ही अल्ट्रोज को सीएनजी के साथ लॉन्च किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक इसे अप्रैल के आखिर या मई की शुरूआत में लॉन्च किया जा सकता है। इसमें कंपनी की ओर से कुछ खूबियों को दिया जाएगा।
ऑटो एक्सपो में दिखी थी कार
कंपनी की ओर से अल्ट्रोज सीएनजी को जनवरी में हुए ऑटो एक्सपो के दौरान भी दिखाया गया था। इसके साथ ही यह भी जानकारी दी गई थी कि इसमें ऐसे कुछ फीचर्स होंगे जो इस सेगमेंट की अन्य कारों में नहीं मिलते।
क्या होंगी खूबियां
टाटा की प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रोज के सीएनजी वैरिएंट की सबसे बड़ी खूबी यही है कि इसे एक नहीं बल्कि दो सीएनजी सिलेंडर के साथ लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने इसमें ऐसा इसलिए किया है जिससे कार में बूट स्पेस बना रहे और सीएनजी के साथ उसे चलाया भी जाए। दोनों ही सिलेंडर की क्षमता कुल 60 लीटर की होगी। इसके साथ ही इसमें सिंगल एडवांस ईसीयू को भी दिया जाएगा। जिससे यह कार आसानी से सीएनजी से पेट्रोल मोड में शिफ्ट हो पाएगी। साथ ही इसे सीधे सीएनजी मोड में भी स्टार्ट किया जा सकेगा। इसके साथ ही इसमें इस तरह की सुरक्षा भी मिलेगी कि जब भी कार में सीएनजी भरी जाएगी तब कार बंद होगी। कार पर तीन साल या एक लाख किलोमीटर की स्टैंडर्ड वारंटी भी दी जाएगी।
कितने होंगे वैरिएंट
कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक अल्ट्रोज सीएनजी को कुल चार वैरिएंट में लाया जाएगा। इन वैरिएंट्स में एक्सई, एक्सएम प्लस, एक्सजेड और एक्सजेड प्लस होंगे। कार में ओपेरा ब्लू, डाउनटाउन रेड, आर्केड ग्रे और एवेन्यू वाइट रंगों का विकल्प मिलेगा। इसमें लैदरेट सीट्स, आईआरए कनेक्टिड कार तकनीक, क्रूज कंट्रोल और ऑटोमैटिक हैडलैंप जैसे फीचर्स को दिया जाएगा।
कितना दमदार इंजन
जानकारी के मुताबिक कंपनी की ओर से अल्ट्रोज सीएनजी में 1.2 लीटर का इंजन दिया जाएगा। यह रेवोट्रोन पेट्रोल इंजन होगा जिससे कार को 76 बीएचपी और 97 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलेगा।
कितनी होगी कीमत
कंपनी की ओर से अभी इसकी जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन मौजूदा पेट्रोल वर्जन की शुरूआती कीमत 6.45 लाख रुपये से शुरू होकर 10 लाख रुपये तक जाती है। ऐसे में सीएनजी वैरिएंट की कीमत में करीब 70 से 90 हजार रुपये तक का इजाफा किया जा सकता है।