पॉपुलर एक्ट्रेस मंदिरा बेदी आज यानी 15 अप्रैल को अपना 51वां जन्मदिन मना रही हैं, उनका जन्म 1972 को कोलकाता में हुआ था। दूरदर्शन के शो ‘शांति’ से अपनी पहचान बनाने वाली मंदिरा पहली महिला स्पोर्ट्स एंकर थीं। उन्होंने 2003 में सोनी के साथ अपना स्पोर्ट्स जगत में सफर शुरू किया। ‘शांति’ हो या आईसीसी वर्ल्ड कप की होस्टिंग, मंदिरा दोनों ही रोल में फिट बैठी थीं। लेकिन मंदिरा का सफर आसान नहीं रहा। उन्हें अपनी पहचान बनाने के लिए काफी संघर्ष और ट्रोल्स का सामना करना पड़ा। वह तब से ट्रोल्स का शिकार हो रही हैं, जब सोशल मीडिया का चलन भी नहीं था। लेकिन हर बार मंदिरा ने ट्रोल्स का डटकर सामना किया और चट्टान की तरह खड़ी रहीं। यहीं वजह है कि आज वह अपनी एक अलग पहचान बनाने में कामयाब रही हैं।
मंदिरा का किरदार ‘शांति’ में एक साधारण सी लड़की का था, जिसके मजबूत इरादे थे। 2003 में जब उन्होंने क्रिकेट शो करना शुरू किया था, तो उनका पहनावा भी मॉर्डन हुआ और अंदाज भी। होस्टिंग के लिए उन्हें खूब सराहा गया, लेकिन इसे लेकर उन्हें बेवजह निशाना भी बनाया गया। उनके कपड़ों पर कमेंट किए गए कि वह अपने कपड़ों से शो में ग्लैमर का ज्यादा तड़का लगाती हैं, जिससे खेल की गंभीरता खत्म हो जाती है। होस्टिंग के दौरान अपने साथ हुए बर्ताव को लेकर मंदिरा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि मैं अपने काम के लिए बहुत मेहनत करती हूं, लेकिन लोगों को मेरे ब्लाउस की स्ट्रेप ही दिखाई देती है।
इतना ही नहीं मंदिरा जब होस्टिंग के दौरान क्रिकेटरों से सवाल करती थीं, तो वह उन्हें पसंद नहीं आते थे। वह उन्हें घूरते या फिर कुछ भी जवाब दे देते थे और इसी बात से मंदिरा डरती थीं। मंदिरा ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि कोई भी ये नहीं चाहता था कि वह शो को होस्ट करें। ऐसे में उन्हें काफी परेशानी हुई। हालांकि चैनल ने उनका साथ दिया और उन्हें काम करने की पूरी आजादी दी। मंदिरा ने 2003 और 2007 के वर्ल्ड कप में एक्स्ट्रा इनिंग्स की एकरिंग की थी। इसके बाद 2004 और 2006 में उन्होंने चैंपियस ट्राफी और आईपीएल का दूसरा सीजन भी होस्ट किया था। वहीं, उन्हें क्रिकेट की जानकारी न होने की वजह से भी काफी परेशानी का समाना करना पड़ा।
2007 के क्रिकेट वर्ल्ड कप से दौरान भी मंदिरा की साड़ी को लेकर बवाल हुआ। इस दौरान अभिनेत्री ने जो साड़ी पहली थी उसमें सभी टीमों के झंडे लगे थे। इसे लेकर मंदिरा की खूब आलोचना हुई थीं, जिसके बाद उन्होंने माफी भी मांगी थी। वहीं क्रिकेट के बारे में कम जानकारी होने को लेकर भी उन्हें टोका जाता था। शुरुआत में मंदिरा इस सबसे परेशान हो जाती थीं, लेकिन बाद में उन्होंने अपने काम पर फोकस करना शुरू कर दिया और इस सब पर ध्यान देना बंद कर दिया।
मंदिरा को उनका फिटनेस के लिए भी जाना है और अक्सर वह अपने फोटो और वीडियो शेयर करती हैं। ऐसे में कई बार उन्हें अपने फोटोज के लिए भी ट्रोल का शिकार होना पड़ा। उनके लिए काफी भद्दे-भद्दे कमेंट्स किए गए। यहीं नहीं, जब मंदिरा ने 2020 में अपनी बेटी तारा को गोद लिया और इसकी जानकारी दी तो ट्रोल्स ने इसमें भी वजह ढूंढ ली उनकी बेटी को गली और कचरे से उठाकार लाया गया बताया। वहीं, मंदिरा पर भी अपना पीआर को चमकाने के लिए बच्ची को गोद लेने की बात कही गई।
मंदिरा ने अपने करियर में सीरियल और होस्टिंग से लेकर फिल्मों में भी काम किया है और वह इस सब के दौरान कई बार सवालों के घेरे में भी आईं। हद तो तब हो गई जब वह अपनी जिंदगी के सबसे बड़े दुख का सामना कर रही थी और ट्रोल्स ने तब भी उन्हें निशाने पर ले लिया। 2021 में जब उनके पति का निधन हुआ तो संस्कार और कपड़ों को लेकर उनकी जमकर आलोचना की थी।