मिर्जापुर में एक प्रेमी ने प्रेमिका के परिजनों के सामने आग लगाकर जान देने का प्रयास किया। जिसे मौके पर मौजूद पुलिस व अग्निशमन की टीम ने बचा लिया। पुलिस युवक को हिरासत में लेकर मामले की जांच में जुटी है।
मिर्जापुर में अदलहाट थाना क्षेत्र के एक गांव में पहुंचे प्रेमी ने परिजनों के न मानने पर आग लगाकर जान देने का प्रयास किया। जिसे मौके पर मौजूद पुलिस व अग्निशमन की टीम ने बचा लिया। पुलिस युवक को हिरासत में लेकर मामले की जांच में जुटी है। रात दो बजे से शुरू हुआ हंगामा सुबह 10 बजे समाप्त हुआ।
चंदौली जिले के एक गांव निवासी 45 वर्षीय व्यक्ति को अदलहाट थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 22 वर्षीय लड़की से प्रेम हो गया। वह लड़की के घर कई महीने से आ रहा था। परिजनों का कहना है कि गुरुवार की रात को फोन कर जान से मारने की धमकी देने लगा। डर से परिजन घर मे ताला मारकर अन्यत्र चले गए।
11 बजे प्रेमिका से मिलने प्रेमी पहुंचा। परिजनों के न मिलने पर वह ताला तोड़कर अंदर घुस गया। उधर मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। प्रेमी ने खुद को अंदर बंद कर लिया।जिसके बाद गैस सिलेंडर लेकर प्रेमी लड़की के घर की छत पर पहुंच गया। वह आग लगाकर जान देने की कोशिश करने लगा। अदलहाट थाना प्रभारी विजय चौरसिया के समझाने के बाद भी प्रेमी नहीं माना। इसके बाद एसडीएम चुनार व सीओ चुनार मौके पर पहुंचे। लड़की के आने के बाद भी प्रेमी नहीं उतरा। सुबह वह आग लगाया तब तक वहां मौजूद फायर मैन ने पानी डालकर आग को बुझा दिया। प्रेमी वहां से भागने का प्रयास किया। पुलिस प्रेमी को लेकर थाने आई है। थाना अध्यक्ष विजय चौरसिया ने बताया कि चंदौली निवासी प्रेमी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा था। वहां पर आत्महत्या करने का प्रयास किया जिसे पकड़ लिया गया है। जांच की जा रही है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी