Search
Close this search box.

इमरान खान कोर्ट में पेशी के लिए इस्लामाबाद रवाना:सुरक्षा के लिए शहर में धारा 144 लगी, तोशाखाना केस में होनी है सुनवाई

Share:

पाकिस्तान के पूर्व PM इमरान खान आज इस्लामाबाद कोर्ट में पेश होंगे। तोशाखाना मामले में चल रहे मुकदमे को लेकर इमरान सुबह 10 बजे जुडीशियल कॉम्प्लेक्स पहुंचेंगे। खान इस्लामाबाद के लिए जमान पार्क से रवाना हो चुके हैं। उनके साथ PTI वर्कर्स का हुजूम भी मौजूद है। पूर्व PM की पेशी को लेकर इस्लामाबाद की पुलिस ने शहर में धारा 144 लगा दी है।

पाकिस्तान के दूसरे शहरों से करीब एक हजार पुलिसकर्मियों को सुरक्षा व्यवस्था के लिए इस्लामाबाद बुलाया गया है। जुडीशियल कॉम्पेल्क्स के पास मौजूद किसी गार्ड को भी कोई हथियार रखने की इजाजत नहीं है। वहां से गुजरने वाले सभी लोगों का ID कार्ड भी चेक किया जा रहा है। इसके अलावा पुलिस ने इलाके में कंटेनर्स भी रखे हैं।

इस्लामाबाद में इमरान की पेशी से पहले जुडीशियल कॉम्प्लेक्स को सील कर दिया गया है। यहां भारी मात्रा पुलिसकर्मी तैनात हैं।
इस्लामाबाद में इमरान की पेशी से पहले जुडीशियल कॉम्प्लेक्स को सील कर दिया गया है। यहां भारी मात्रा पुलिसकर्मी तैनात हैं।

इमरान को 9 केस में लाहौर हाईकोर्ट ने दी जमानत
इससे पहले शुक्रवार को शाम करीब साढ़े 6 बजे इमरान खान लाहौर हाईकोर्ट पहुंचे थे। यहां कोर्ट ने उन्हें 9 केस में प्रोटेक्टिव बेल दे दी है। इस्लामाबाद में चल रहे 5 केस के लिए कोर्ट ने खान को 24 मार्च तक जमानत दी है। वहीं लाहौर में चल रहे 3 केस के लिए उन्हें 27 मार्च तक जमानत दी गई है। 14-15 मार्च को इमरान की गिरफ्तारी को लेकर जमान पार्क के बाहर PTI कार्यकर्ता और पुलिस के बीच झड़प हुई थी। इसकी तहकीकात के लिए कोर्ट ने पुलिस को जमान पार्क जाने की इजाजत दी है।

शुक्रवार को PTI कार्यकर्ताओं के हुजूम के साथ इमरान खान लाहौर हाईकोर्ट पहुंचे थे।
शुक्रवार को PTI कार्यकर्ताओं के हुजूम के साथ इमरान खान लाहौर हाईकोर्ट पहुंचे थे।

इमरान को गिरफ्तार नहीं कर सकी थी पुलिस
14 मार्च को पुलिस और रेंजर्स की टीम इमरान खान को गिरफ्तार करने उनके लाहौर वाले बंगले पर पहुंची थी। उन्हें तोशाखाना मामले में अरेस्ट किया जाना था। लेकिन इमरान की पार्टी पाकिस्तान-तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर पत्थर और लाठियों से हमला कर दिया था। इससे पुलिस इमरान को गिरफ्तार नहीं कर सकी।

पुलिस और रेंजर्स की वापसी के बाद इमरान ने घर से निकलकर समर्थकों से बातचीत की थी। इस दौरान वो टियर गैस से बचाने वाला मास्क लगाए नजर आए थे।
पुलिस और रेंजर्स की वापसी के बाद इमरान ने घर से निकलकर समर्थकों से बातचीत की थी। इस दौरान वो टियर गैस से बचाने वाला मास्क लगाए नजर आए थे।

‘जियो न्यूज’ के मुताबिक, पुलिस और रेंजर्स की टीम 22 घंटे बाद खान के लाहौर वाले बंगले (जमान पार्क) से लौट गई थी। एक पुलिस अफसर ने कहा था- लाहौर में 15 से 19 मार्च तक पाकिस्तान सुपर लीग- सीजन आठ (PSL-8) के मैच कज्जाफी स्टेडियम में खेले जाने हैं। शहर में अफरातफरी और हिंसा का माहौल ना बने इसलिए हम गिरफ्तारी टाल रहे हैं।

लाहौर के जमान पार्क में इमरान का घर है। 15 मार्च की सुबह सामने आए इस वीडियो में समर्थकों का हिंसक प्रदर्शन और पुलिस का एक्शन दिखाई दिया था।
लाहौर के जमान पार्क में इमरान का घर है। 15 मार्च की सुबह सामने आए इस वीडियो में समर्थकों का हिंसक प्रदर्शन और पुलिस का एक्शन दिखाई दिया था।
14 मार्च को पुलिस ने इमरान के समर्थकों पर वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया था।
14 मार्च को पुलिस ने इमरान के समर्थकों पर वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया था।

जानिए तोशखाना केस से जुड़ी जरूरी बातें…

इमरान पर अब तक 80 केस दर्ज

  • खान पर अब तक कुल 80 केस दर्ज हो चुके हैं। खान पर तोशाखाना में जमा गिफ्ट्स को सस्ते में खरीदने और ज्यादा दामों में बेचने का आरोप है। इसे लेकर पाकिस्‍तान के चुनाव आयोग ने उन्हें 5 साल के लिए अयोग्‍य घोषित किया है। उनकी संसद सदस्यता भी रद्द कर दी गई है।
  • इस फैसले के खिलाफ इमरान समर्थकों ने चुनाव आयोग (EC) के ऑफिस के बाहर हिंसक प्रदर्शन किया था, जिसमें कुछ लोग घायल भी हुए थे। इस घटना के बाद खान के खिलाफ एंटी टेररिज्म एक्ट के तहत वारंट जारी हुआ था।
  • पिछले साल 20 अगस्त को इस्लामाबाद में एक रैली के दौरान इमरान ने महिला जज और पुलिस अधिकारियों को खुलेआम धमकी दी थी। इसी बीच इमरान की पार्टी PTI की लीगल टीम ने इस्लामाबाद हाईकोर्ट में खान की गिरफ्तारी से पहले जमानत याचिका दायर कर दी थी। ये खारिज हो गई।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news