Search
Close this search box.

पुलिस और उपद्रवी आमने-सामने, हालात बेकाबू, घरों से छिपकर की जा रही पत्थरबाजी

Share:

Prayagraj News : अटाला में जुमे की नमाज के बाद बवाल हो गया।

कानपुर के बाद प्रयागराज में बवाल हो गया। मुस्लिम बाहुल्य इलाके में जुमे की नमाज के बाद हजारों की भीड़ ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। इससे हड़कंप मच गया। पुलिस ने जब लाठीचार्ज किया तो भीड़ गलियो और छतों पर पहुंच गई और पुलिस पर पथराव करने लगी। आरएएफ के साथ पूरे जिले की फोर्स बुला ली गई है। घटना करीब दो बजे नमाज के बाद हुई।

अटाला में मजीदिया इस्लामिया कॉलेज गेट के पास से पुलिस पर पथराव शुरू किया गया। पुलिस और आरएएफ ने खदेड़ा तो भीड़ गलियों में घुस गई। फोर्स गली में गई तो छतों पर से महिलाओं और बच्चों भी पथराव शुरू कर दिया। इसमें आरएएफ का एक जवान जख्मी हो गया। उपद्रवियों ने नूरुल्लाह रोड, अटाला सहित कई जगह आगजनी भी की।

उपद्रवियों द्वारा पथराव करने के बाद बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर मंगा ली गई। आरएएफ की कई कंपनी को भी बुला लिया गया। पुलिस ने पथराव करने वालों को खदेड़ा तो वह गलियों में भाग गए। पुलिस जब गली में घुसी तो छत पर से महिलाओं और बच्चों के साथ पुरुषों ने भी पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। भीड़ को तितर बितर करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े।

हजारों की भीड़ सड़कों पर जमा हो गई है। पुलिस भीड़ को हटाने के लिए बल प्रयोग कर रही है। उपद्रवियों ने चेहरे पर नकाब बांध रखा है। अटाला में मजीदिया इस्लामिया कॉलेज गेट के पास से पुलिस के ऊपर पथराव किया जा रहा है।

अटाला में पुलिस के द्वारा लाठीचार्ज के बाद भीड़ नूरुल्लाह रोड की तरफ जमा हो गई। पुराने शहर का इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है। चारो तरफ उपद्रवियों की भीड़ और पुलिस फोर्स की दिखाई दे रही है

बड़ी संख्या में भीड़ नूरुल्लाह रोड पर पहुंचकर पुलिस पर पथराव कर रही है। पुलिस आंसू गैस के गोले और वाटर कैनन से लोगों को नियंत्रण मे करने का प्रयास कर रही है। बता दें कि पुलिस ने एक दिन पहले ही सूचना जारी कर अटाला इलाके में बवाल की आशंका जताते हुए पुलिस फोर्स तैनात कर दिया था और नमाज के पहले दुकानें भी बंद करा दी थी।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news