Search
Close this search box.

कानपुर में सिलेंडर फटने से 6 झोपड़ियों में लगी आग:एक युवक झुलसा, लाखों का गृहस्थी का सामान भी जलकर खाक

Share:

कानपुर में मनोज इंटरनेशनल होटल के बगल में बने घरों में आग लग गई। बताया जा रहरा हे कि रात में गैस सिलेंडर फटने की वजह से अचानक धमाका हुआ। इस दौरान छह झोपड़ियां जलकर राख हो गईं। वहीं एक युवक बुरी तरह से जल गया है।

चकेरी थाना क्षेत्र के लोगों ने बताया कि जैसे ही सिलेंडर फटने की आवाज आई आग ने कई घरों को चपेट में ले लिया। वहां बनी 5 से 6 झोपड़ियां जलकर खाक हो गईं। उन्होंने बताया कि आग इतनी भयानक थी कि इलाकाई लोगों ने उसे बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका।

सूचना के बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और तकरीबन 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग में लाखों की गृहस्थी जलकर खाक हो गई। एक व्यक्ति आग में गंभीर रूप से झुलस गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इलाकाई लोगों ने बताया कि आग लगने के बाद समरसेबल से आग बुझाने के लिए लोग लगे रहे। लेकिन आग इतनी विकराल थी कि उस पर काबू नहीं पा सके। दमकल की गाड़ियां आग लगने के 20 मिनट बाद आईं। इस वजह से आग बढ़ती चली गई।

गंगा का जिला मलिन बस्तियों में शामिल है जहां पर ज्यादातर झोपड़ियां बनी हुईं हैं। आग लगने के बाद वहां पर कुसुम नाम की महिला रोती बिलखती चिल्ला रही थी कि अब उसकी बेटी की शादी कैसे होगी। लोगों ने बताया कि जून के महीने में उसकी बेटी की शादी है। जिसके लिए वह शादी का सामान अपनी झोपड़ी में इकट्ठा कर रख रही थी। लेकिन इस आग में सब जलकर राख हो गया। आग लगने वाले सभी घरों का सामान पूरी तरह से जल चुका है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news