आगरा में युवक को कैंटर चालक ने मामूली कहासुनी के बाद कैंटर की खिड़की पर लटकाकर गाड़ी को दौड़ा दिया। 400 मीटर तक ले जाकर तेज रफ्तार गाड़ी से युवक को सड़क पर फेंक दिया। उसके गंभीर चोटें आईं हैं। युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद कैंटर चालक फरार है। मामले की तहरीर थाना शमशाबाद में दी गई है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। मामले का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है।
जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला थाना शमशाबाद क्षेत्र के आगरा रोड का है। थाना शमशाबाद में मृतक युवक के दोस्त विवेक कुमार उर्फ वीरू निवासी चितौरा थाना शमशाबाद द्वारा दी गई तहरीर के मुताबिक, वीरू अपने 22 वर्ष के दोस्त सौरव कुलश्रेष्ठ के साथ रविवार दोपहर को शमशाबाद की बॉम्बे गोल्डन ट्रांसपोर्ट कंपनी से भाड़े पर माल लोड करने के लिए कैंटर गाड़ी ले गया। कैंटर गाड़ी में आगरा रोड के सलोनी मिल के पास से क्रेट लोड होनी थी।
गाड़ी आगे पीछे करने को लेकर हुई थी कहासुनी
गाड़ी में क्रेट लोड करते समय सौरव कुलश्रेष्ठ से चालक और क्लीनर की कहासुनी हो गई। आरोप है कि कहासुनी के बाद चालक बिना माल लोड किए ही जाने लगा। इस दौरान चालक द्वारा गाली-गलौज की गई। सौरव कुलश्रेष्ठ केबिन पर चढ़ा तो चालक ने कैंटर को तेज रफ्तार से दौड़ा दिया। आगरा मार्ग स्थित रेलवे पुल के पास तेज रफ्तार कैंटर से युवक को सड़क पर धक्का देकर गिरा दिया। तकरीबन 400 मीटर दूर तक केबिन से लटका कर युवक को कैंटर चालक गाड़ी को दौड़ता रहा।
सड़क पर गिरकर घायल हुआ युवक, इलाज के दौरान मौत
तकरीबन 400 मीटर दूर केबिन से लटकाने के बाद चालक और क्लीनर ने युवक को धक्का दे दिया। सड़क पर गिरने के बाद युवक के गंभीर चोटें आईं, आनन-फानन में उसे एंबुलेंस की मदद से आगरा के एसएन इमरजेंसी में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। युवक की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
स्कूल संचालक का इकलौता पुत्र था युवक
मृतक युवक के पिता प्रवीण कुलश्रेष्ठ शमशाबाद में एक निजी स्कूल चलाते हैं। युवक स्कूल संचालक का इकलौता पुत्र था। मौत की खबर सुन परिवार में चीख-पुकार मच गई है। थाना अध्यक्ष शमशाबाद आलोक कुमार दीक्षित के मुताबिक मृतक युवक के दोस्त वीरू की तहरीर पर चालक साहब सिंह और क्लीनर सुनील के खिलाफ धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।