Search
Close this search box.

जमशेदपुर के कदमा बाजार में भीषण आग:बाजार की 15 से 20 दुकानें जलकर राख, काबू पाने के लिए करनी पड़ी घंटों मशक्कत

Share:

जमशेदपुर के कदमा बाजार में भीषण आग लगी है। इस हादसे में 15 से 20 दुकानें जलकर राख हो गयी। घटना सुबह 4 बजे की बताई जा रही है। इस हादसे में अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है लेकिन कई दुकानदारों को भारी नुकसान हुआ है।

दुकानें जलकर राख
दुकानें जलकर राख

आग कैसे लगी इसका भी पता अबतक नहीं चल सका है। अब भी दमकल कर्मचारी मौके पर मौजूद हैं और दुकान की हालात का जायजा ले रहे हैं। अधिकारी यह भी जांच कर रहे हैं कि कहीं कोई आग दबी ना रह जाए जिससे एक बार फिर इलाके में आग फैल जाए।

दुकानदारों ने देखा बाजार से उठ रही हैं लपटें
दुकानदारों ने आग की सूचना दमकल और पुलिस को दी, जिसके बाद आग पर काबू पाने काबू पाने के लिए करनी पड़ी घंटों मशक्कत करनी पड़ी। अभी भी कई दुकानों से धुंआ उट रहा है। आग की लपटें इतनी तेज थी कि उस पर काबू पाना भी मुश्किल हो रहा था । आग तेजी से आसपास की दुकानों को अपनी चपेट में लेने लगा था।

कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका
कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका

बाजार की कई दुकानें जलकर राख
मछली बाजार के ठीक सामने वाली लाइन में सुबह 7 बजे के करीब कुछ दुकानदारों ने आग की लपटें उठती देखी अंदाजा लगाया जा रहा है कि आग बहुत पहले से लगी थी लेकिन किसी का ध्यान इस तरफ नहीं गया। सुबह सात बजे जब कुछ लोगों की नजर गयी तो तुरंत इसकी सूचना दमकल को दी गयी। घटनास्थल पर सबसे पहले स्थानीय पुलिस की टीम पहुंची और लोगों को घटना स्थल से दूर किया।

दुकानदारों को लाखों का नुकसान
दुकानदारों को लाखों का नुकसान

आग तेजी से फैलती गयी

जबतक दमकल की गाड़ियां यहां पहुंचती आग ने बिकराल रूप ले लिया था। आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी कई दुकानदारों ने अपनी दुकान में कई ज्वलनशील सामान भी रखा है जिसकी वजह से आग तेजी से भड़क रही है। लोगों को आग से सुरक्षित दूरी पर रखा गया और दमकल ने आग पर काबू पा लिया।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news