महानगर में कई क्षेत्रों में बिजली विभाग के खंभों पर आजकल फाइबर ऑप्टिकल केबल बिछाने का काम जोरों से चल रहा है। इन फाइबर केबलों के कारण खंभों पर मकड़ी का जाल सा बना रहता है। इससे गर्मी के दिनों में इन केबलों में आए दिन आग लग जाती है। बिजली विभाग अब बिना अनुमति के खंभों पर फाइबर केबल डालने वाली मोबाइल कंपनियों के खिलाफ एफआईआर कराएगा।
महानगर के नगरीय वितरण खंड प्रथम और द्तिीय के अधिशासी अभियंता डी यादवेंदु और अनुभव कुमार ने बताया कि बिजली के खंभों पर भारी भरकम से फाइबर ऑप्टिकल केबल बिछाने का काम जोरों से किया जा रहा है। विभाग का केवल रिलायंस कंपनी से अनुबंध है। इसके विपरीत अन्य मोबाइल कंपनियों के केबल भी खंभों पर डाले जा रहे हैं, खंभों पर केबल का जाल जैसा बनता जा रहा है। इन केबलों से गर्मी में आग लगने का अंदेशा बना रहता है। जल्द ही विभाग द्वारा अभियान चलाकर बिना अनुबंध वाली कंपनियों की केबल खंभों पर मिलने पर उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी।