Search
Close this search box.

SUV ने ई-रिक्शा चालक को लटकाकर घसीटा, मौत…VIDEO:लखनऊ में टक्कर मारी, फिर खिड़की से लटकाया; चलती गाड़ी से चालक को फेंका

Share:

लखनऊ में हैरान करने वाली घटना हुई है। यहां स्वास्थ्य भवन चौराहे से परिवर्तन चौक के बीच तेज रफ्तार SUV ने पहले ई -रिक्शा को टक्कर मारी। फिर ड्राइवर की सीट पर बैठा लड़का ई-रिक्शा चालक को खिड़की पर लटकाकर करीब 150 मीटर तक गाड़ी दौड़ाता रहा। इसका CCTV भी सामने आया है।

घायल ई-रिक्शा चालक को सड़क पर फेंककर गाड़ी वाला भाग गया। लोगों की मदद से ई- रिक्शा चालक को अस्पताल में भर्ती किया गया। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। ये SUV अलीगंज में रहने वाले गोपाल अग्रवाल के नाम पर रजिस्टर्ड है।

पहले टक्कर मारी, फिर खिड़की पर चालक को लटका लिया

जांच करने पर ये सीसीटीवी पुलिस को मिला है। इसके आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है।

कैसरबाग के रहने वाले रिक्शा चालक जीतू ( 40) स्वास्थ्य भवन चौराहे से परिवर्तन चौक के बीच शनिवार दोपहर सड़क हादसे से मौत हो गई थी। पुलिस ने SUV गाड़ी के नंबर को ट्रेस करके केस दर्ज किया है। ई-रिक्शा चालक की मौत के बाद पुलिस ने जब घटनास्थल की जांच की तो पता चला कि रईसजादों ने ई-रिक्शा चालक को पहले टक्कर मारी।

फिर उसे खिड़की पर लटकाकर घसीटते हुए ले गए। यही नहीं, SUV सवार रईसजादों ने गाड़ी की रफ्तार तेज कर दी। तेज रफ्तार में ई-रिक्शा चालक को पिंक बूथ पर फेंक दिया। गंभीर रूप से घायल जीतू की इलाज दौरान मौत हो गई।

हादसे के बाद भी स्पीड कम नहीं, कई लोग बचे
हादसे के बाद तेज रफ्तार से गाड़ी लेकर भागे रईसजादे अपनी जान बचाने के चक्कर में कई लोगों को टक्कर से बचे। CCTV फुटेज में स्पष्ट हुआ है कि तेज रफ्तार गाड़ी आते देख कई लोगों ने सड़क के इधर-उधर भाग कर अपनी जान बचाई। इंस्पेक्टर हजरतगंज अखिलेश मिश्रा का कहना है कि SUV मालिक का नाम गोपाल अग्रवाल है। अलीगंज के सेक्टर-बी का रहने वाला है। आरोपी को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है। कार में उस वक्त कौन-कौन था। इसका पता लगाया जा रहा है।

हॉस्पिटल ले जाने में हुई देरी, नहीं तो बच सकती थी जान

ये उस वक्त की तस्वीरें हैं, जब जीतू की सांसें चल रही थीं, उसको अस्पताल ले जाने में देरी हुई।

घटना के बाद मौके में पहुंचे मृतक के मामा गुड्डू का कहना है कि अगर समय पर इलाज किया गया होता तो आज उनका भांजा बच गया होता। जितेंद्र सड़क पर घायल पड़ा रहा, काफी देर तक लोग वहां मौजूद रहे लेकिन कोई भी उसे हॉस्पिटल लेकर नहीं पहुंचा।

गाड़ी ट्रेस, आरोपी की तलाश
डीसीपी मध्य, लखनऊ अपर्णा रजत कौशिक का कहना है कि सीसीटीवी की मदद से गाड़ी को ट्रेस कर लिया गया है। गाड़ी मालिक की पहचान हो गई है। गाड़ी मालिक की तलाश में पुलिस की टीम लगाई गई हैं। जल्द ही इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा। मृतक के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news