हिमाचल प्रदेश में 70 हजार की स्कूटी के लिए VVIP नंबर की 1.12 करोड़ की बोली लगी है। HP99-9999 नंबर लेने के लिए पहली बार इतनी अधिक बोली लगी है, लेकिन चौंकाने वाली बात है कि अभी तक यह नहीं पता कि आवेदनकर्ता कौन है।
हालांकि, अभी बीड फाइनल होना बाकी है, लेकिन एक वाहन के नंबर के लिए इतने करोड़ की बोली लगाने का मामला सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। प्रशासन के अधिकारी भी इतने पैसों की बोली लगने से हैरान हैं।
प्रशासन बोला, ऑनलाइन पोर्टल नहीं खुल रहा
SDM कोटखाई चेतना खड़वाल का कहना है कि ऑनलाइन पोर्टल नहीं खुल रहा हैं। ऐसे में अभी पता नहीं लग पा रहा है कि इतनी अधिक बोली लगाने वाला शख्स कौन है। शुक्रवार शाम 5 बजे परिवहन विभाग का यह ऑनलाइन पोर्टल बंद होगा। इसके बाद ही पता लगेगा कि बोली कितने पर रूकी है। उनका कहना है कि ऑनलाइन बोली ज्यादा से ज्यादा लगा सकते हैं।
स्कूटी का VVIP नंबर लेने को 26 लोगों ने आवेदन किया
आवेदक ने स्कूटी के लिए HP99-9999 नंबर की ऑनलाइन बोली 1.12 करोड़ लगाई है। RLA कोटखाई में यह नंबर लेने के लिए अब तक कुल 26 लोगों ने आवेदन किया है। नंबर लेने का रिजर्व प्राइज एक हजार रुपए रखा गया है।
हम भी हैरान, इतने अधिक बोली लगी: निदेशक
हिमाचल परिवहन विभाग के निदेशक अनुपम कश्यप का कहना है कि हम भी हैरान हैं कि एक स्कूटी के लिए इतनी अधिक बोली कैसे लग सकती है। ऑनलाइन पोर्टल बंद होने के बाद पता लगेगा कि आखिर यह नंबर कितने में बिका है और किसने खरीदा है।