Search
Close this search box.

2 साल की रेप पीड़िता को न्याय का इंतजार:आरोपी साढ़े 3 महीने बाद भी फरार; पुलिस ने कराए 70 लोगों के DNA टेस्ट

Share:

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में दुष्कर्म का शिकार बनी 2 साल मासूम साढ़े 3 महीने बाद भी न्याय के इंतजार में हैं, क्योंकि पुलिस अभी तक आरोपी का पता नहीं लगा पाई है। ऐसे में पुलिस अब DNA टेस्ट कराकर आरोपी का सुराग तलाशेगी।

कुल्लू ​​​​​​की ​SP साक्षी वर्मा ने बताया कि मासूम के कपड़ों के साथ-साथ उसके सैंपलों को DNA टेस्ट के लिए भेजा था। पुलिस की नजरों में शक के दायरे में आने वाले 70 लोगों के भी DNAT टेस्ट कराए। 40 की रिपोर्ट आ चुकी है, जो मैच नहीं हुई। 30 की रिपोर्ट आनी बाकी है।

SP ने बताया कि अब केस की जांच साइंटिफिक एविडेंस के आधार पर आगे बढ़ रही है। घटना नवंबर 2022 की है। IPC की धारा 363, 376 और पोक्सो एक्ट की धारा 4 के तहत मामला दर्ज किया था। बच्ची की मेडिकल जांच भी कराई, जिसमें गलत हरकत होने की पुष्टि हुई।

600 लोगों से हो चुकी पूछताछ
SP ने बताया कि पुलिस इस मामले में अब तक मनाली के सियाल व आसपास रहने करीब 600 लोगों से पूछताछ कर चुकी है, लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा। इनमें से करीब 70 लोगों को पुलिस ने ऐसी सूची में शामिल किया है, जिनमें घटना को अंजाम देने वाला हो सकता है।

यह था मामला
गौरतलब है कि 2 नवंबर 2022 को मनाली के सियाल से नेपाली मूल की 2 साल की मासूम अचानक लापता हो गई। दिनभर परिजनों और पुलिस के ढूंढने के बावजूद भी शाम तक मासूम का कोई सुराग नहीं मिला। इस बीच किसी ने बच्ची को एक दुकान के पास छोड़ दिया।

परिजन उसे अपने क्वार्टर लेकर आए, परंतु बच्ची बेहोश हो गई, जिस कारण परिजनों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां मेडिकल जांच में उसके साथ गलत हरकत होने का पता चला। इसके बाद रिपोर्ट के आधार पर पुलिस को दुष्कर्म की शिकायत दी गई।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news