Search
Close this search box.

मेड को गर्म चिमटे से दागने वाले नौकरी से बर्खास्त:गुरुग्राम की PR और इंश्योरेंस कंपनी में थे दंपती; 13 साल की बच्ची है पीड़ित

Share:

हरियाणा के गुरुग्राम में 13 साल की मेड को गर्म चिमटे से दागने, पीटने व भूखा रखने की खबर सामने आने के बाद आरोपी पति-पत्नी दोनों को उनकी कंपनी ने नौकरी से बर्खास्त कर दिया है। आरोपी मनीष खट्‌टर मैक्स लाइफ इंश्योरेंस व उसकी पत्नी कमलजीत कौर एक पीआर कंपनी में काम करती थी।

आरोपी मनीष की कंपनी मैक्स लाइफ इंश्योरेंस ने कहा कि वे ‘हर समय नैतिक आचरण के उच्च स्तर को बनाए रखने में विश्वास करते हैं। हमने तत्काल प्रभाव से मनीष को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है।

वहीं, मीडिया से बात करते हुए पीआर फर्म मीडिया मंत्रा के संस्थापक उदित सागर पाठक ने बताया कि उन्होंने तत्काल प्रभाव से कमलजीत कौर की सेवाओं को समाप्त करने का फैसला किया है। इस संबंध में कंपनी की तरफ से ट्वीट भी किया गया है।

दंपती की मारपीट, दागने और भूख रखने से बच्ची के हाथ-पैरों की यह हालत हो गई थी।

CM हेमंत सोरेन ने लिया नोटिस
वहीं, दूसरी तरफ झारखंड सरकार ने इस पर कड़ा संज्ञान लिया है। झारखंड के CM हेमंत सोरेन ने सिमडेगा के DC व SP को केस दर्ज करने को कहा है। उन्होंने हरियाणा सरकार से मामले का संज्ञान लेकर कार्रवाई करने का आग्रह किया है।

झारखंड के सिमडेगा की रहने वाली है बच्ची
दरअसल, बच्ची सिमडेगा जिले की रहने वाली है। सीएम ने जिला प्रशासन को बच्ची को चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने, सकुशल बच्ची की झारखंड वापसी, उसे शिक्षा तथा सरकारी योजनाओं से जोड़ने का आदेश दिया गया है। सीएम हेमंत सोरेन ने राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग और हरियाणा सरकार से भी मामले में संज्ञान लेने का आग्रह किया। साथ ही परिवार की झारखंड वापसी में सहायता देने की बात कही।

बच्ची की जल्द हो सकती है वापसी
CM के आदेश के बाद झारखंड की एक टीम बच्ची को रेस्क्यू करने के लिए जल्द ही गुरुग्राम पहुंच सकती है। फिलहाल पीड़ित बच्ची का इलाज कराया जा रहा है। बच्ची का मेडिकल टेस्ट भी कराया गया है, जिसकी रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। गुरुग्राम पुलिस ने इस मामले में आरोपी दंपती पर विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया है।

ये है पूरा मामला
दरअसल, गुरुग्राम के न्यू कॉलोनी निवासी एक दंपती ने 4 माह पहले 13 साल की बच्ची को घर में अपनी 3 साल की बच्ची की देखभाल के लिए एक प्लेसमेंट एजेंसी के जरिए हायर किया था। आरोप है कि बच्ची को कभी काम ठीक से नहीं करने तो कभी भोजन अच्छा नहीं बनाने पर यातानाएं दी गईं।

हर छोटी-छोटी चीजों पर बच्ची के साथ मारपीट शुरू हो गई। इतना ही नहीं आरोपी दंपती ने कई बार बच्ची के शरीर पर गर्म चिमटे से दागा तो कभी उसे डंडों से पीटा। उसे कई-कई दिन तक भोजन नहीं दिया, जिसकी वजह से बच्ची ने भूख मिटाने के लिए डस्टबिन से खाना उठाकर खाया। 3 दिन पहले एक एनजीओ की मदद से गुरुग्राम पुलिस ने बच्ची को आरोपियों के चंगुल से आजाद कराया था

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news