Search
Close this search box.

कांग्रेस विधायक पर धमकाने का आरोप, एसई ने कहा- लाइनमैन का तबादला अपने मुताबिक कराना चाहते हैं मलिंगा

Share:

सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी के बाड़ी विधायक एक बार फिर विवादों में आ गए हैं। विद्युत निगम धौलपुर के अधीक्षण अभियंता बीएस गुप्ता ने मलिंगा पर एक लाइनमैन के ट्रांसफर को लेकर धमकाने के आरोप लगाए हैं। इस संबंध में एसई ने धौलपुर ज़िला कलेक्टर, एसपी, जयपुर डिस्कॉम के एमडी और संभागीय मुख्य अभियंता को लेटर लिखा है।

विधायक ने अपमानजनक शब्द भी बोले
पत्र में जयपुर डिस्कॉम के तहत धौलपुर में तैनात अधीक्षण अभियंता बीएस गुप्ता ने लिखा है कि दो फरवरी को विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने उन्हें फोन कर धमकियां दीं और अपमानजनक शब्दों का भी इस्तेमाल किया। आरोप है विधायक मलिंगा ने कहा कि लाइनमैन सेकंड कुलदीप श्रीवास्तव का तबादला सतर्कता कार्यालय (विजिलेंस विंग ऑफिस) में किया जाए, नहीं तो मैं आपके ऑफिस आऊं। अधीक्षण अभियंता बीएस गुप्ता ने कहा कि विधायक मलिंगा ने यह भी बोला कि मेरे हिसाब से चलना है तो ठीक है, वरना आप अपना तबादला करवा लो। एसई ने आगे कहा कि ऐसे हालात में काम करना असंभव है।

लोगों के काम के लिए तो हम अधिकारियों से ही कहेंगे
एसई को धमकाने के इस पूरे मामले पर विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने कहा कि मैंने किसी को नहीं धमकाया है। लोगों के काम के लिए तो हम कहेंगे ही। जनता की बात तो अधिकारियों से ही की जाएगी। आप किसी बात को कहना ही अगर अधिकारी धमकी बता दे, तो उसका क्या उपाय है।

अधीक्षण अभियंता ने दी शिकायत
धौलपुर के जिला कलेक्टर अनिल कुमार अग्रवाल ने कहा कि ये मामला जानकारी में आया है। धौलपुर में विद्युत निगम के अधीक्षण अभियंता बीएस गुप्ता ने अपनी शिकायत दी है। पूरे मामले को दिखवाया जा रहा है।

विद्युत निगम अधिकारियों, प्रशासन और पुलिस को अवगत करा दिया
धौलपुर के एसई बीएस गुप्ता ने खुद के साथ हुई इस घटना के बाद इतना ही कहा कि मैंने अपनी बात से विद्युत निगम के उच्चाधिकारियों, ज़िला प्रशासन और पुलिस को अवगत करा दिया है। मैं इससे ज़्यादा कुछ नहीं कहूंगा।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news