हरियाणा के अंबाला जिले में शरारती तत्वों ने महाराणा प्रताप की प्रतिमा को तोड़ दिया। घटना साहा ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले गांव हरयौली की है। महाराणा प्रताप की प्रतिमा का दाहिना हाथ भाले सहित तोड़ा गया है। प्रतिमा तोड़ने के बाद गांव में तनाव का माहौल है। ग्रामीणों ने साहा पुलिस थाने में शिकायत सौंपी है।
जानकारी के मुताबिक, नगला-हरयौली लिंक रोड पर गांव की आधा एकड़ जमीन पर महाराणा प्रताप भवन बनाया जा रहा है। महाराणा प्रताप की प्रतिमा पहले रखी गई थी। अब कुछ दिन बाद भवन का निर्माण कार्य भी शुरू होना था, लेकिन 4 फरवरी की रात अज्ञात शरारती तत्वों ने महाराणा प्रताप की प्रतिमा को खंडित कर दिया। प्रतिमा का दशहरा पर्व पर अनावरण किया गया था।
धार्मिक भावना को पहुंची ठेस
प्रतिमा खंडित करने की सूचना पर सरपंच रामबीर कुमार, राज सिंह, सूबे सिंह, राजेश कुमार, मकशुद, श्रीराम समेत अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे। उधर, साहा थाना पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई। यहां ग्रामीणों ने कहा कि सोच-समझकर गांव में जातिवाद फैलाने के लिए महाराणा प्रताप की प्रतिमा को खंडित किया गया है। इससे समुदाय की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाई है। साहा थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 295 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।