Search
Close this search box.

माघ मेले में आग के बीच बैठे; कभी आग सिर पर तो कभी गोद में रख लेते हैं

Share:

साधु-संतों की सबसे कठिन तपस्या देखनी है तो आइए तीर्थों के शहर प्रयागराज में। यहां माघ मेले में देशभर से आए संत धूना तपस्या में लीन हैं। वह कभी अग्नि को सिर पर रखते तो कभी गोद में रख कर तपस्या कर रहे हैं। ये 12-12 घंटे इसी मुद्रा में बैठे रहते हैं।

यह तप एक या दो दिन नहीं बल्कि 18 साल में पूर्ण होती है। जो 6 भागों में बंटी है। तीन-तीन साल का यह तप अलग-अलग तरीके से संतों द्वारा किया जाता है। माघ मेले के तपस्वी नगर में चल रहे इस अनूठे तप को देखने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंच रहे हैं।

आइए, समझते हैं क्या धूना तपस्या….

18 साल की यह तपस्या बहुत कठिन मानी जाती है।
18 साल की यह तपस्या बहुत कठिन मानी जाती है।

अग्नि काे साक्षी मानकर करते हैं यह तप
अखिल भारतीय श्रीपंच तेरहभाई त्यागी अयोध्या के महंत राम संतोष दास बताते हैं कि साधु यह तप लोक कल्याण के लिए करते हैं। यह तपस्या पूरे 18 साल की होती है। जो साधु इसे शुरू करता है उसे पूरे 18 साल तक इसे करना होता है। साधु पंचधूना तप, सप्त धूना तप, द्वादश धूना तप, चौरासी धूना तप, कोट धूना और खप्पर धूना तप करते हैं।

खास बात यह है कि यह तपस्या अग्नि माता के बीच में बैठकर की जाती है। कभी अग्नि को गोद में रखकर तो कभी मिट्‌टी के बर्तन में रखकर उसे सिर पर रखकर जाप करते हैं।

मई और जून की भीषण गर्मी में भी इसी मुद्रा में अग्नि के बीच करते हैं तपस्या।
मई और जून की भीषण गर्मी में भी इसी मुद्रा में अग्नि के बीच करते हैं तपस्या।

सिर पर घड़ा रखकर ध्यान में लीन हैं तपस्वी
इन दिनों 200 से ज्यादा साधु खाक चौक के तपस्वीनगर में अग्नि के घेरे में बैठकर धूना तपस्या कर रहे हैं। कुछ संत सिर पर मिट्‌टी के घड़े में अग्नि रखकर जाप कर रहे हैं। ज्येष्ठ माह की शुक्ल पक्ष की दशमी यानी गंगा दशहरा के दिन तपस्या की पूर्णाहूति होगी।

महंत संतोष बताते हैं कि यह धूना तपस्या प्रतिदिन कम से कम पांच घंटे से लेकर 12 घंटे तक अग्नि के साथ चलती है। उसके बाद साधु अपने अन्य काम करते हैं। माघ मेले में धूना तपस्या का संकल्प लेने वाले साधु सुबह से शाम तक साधना में लीन रहते हैं। गंगा दशहरा पर हवन पूजन पर धूनी को गंगा में विसर्जित करेंगे।

मिट्‌टी के घड़े में आग भरकर सिर पर 12 घंटे तक रखे रहते हैं।
मिट्‌टी के घड़े में आग भरकर सिर पर 12 घंटे तक रखे रहते हैं।

भंग हुई तपस्या तो फिर से शुरू करते हैं
साधु बताते हैं कि इस तपस्या का नियम बहुत ही सख्त है। यदि किसी भी स्थिति में तपस्या भंग हो जाती है तो संत इसे नए सिरे से अगले वर्ष फिर से आरंभ करते हैं। माघ मेले में संगम की पवित्र धरा पर हम लोग यह तपस्या लोक कल्याण के लिए कर रहे हैं।

अपने चारों ओर अग्नि का घेरा बनाकर संत कुछ इस तरह जप करते हैं।
अपने चारों ओर अग्नि का घेरा बनाकर संत कुछ इस तरह जप करते हैं।

माघ मेला से जुड़ी एक और खबर पढ़िए…

‘सपा नेताओं का मठ-मंदिर से बहिष्कार’: माघ मेला में संतों ने जताई नाराजगी; बोले-सपा का पतन नजदीक, मौर्य को पद देकर ताबूत में आखिरी कील ठोकी

हिंदुओं के पवित्र ग्रंथ रामायण का अपमान करने वाले समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य को अखिलेश यादव द्वारा महासचिव बनाए जाने से संत-महात्माओं में खासी नाराजगी है। इसी के चलते प्रयागराज के माघ मेले में संतों ने मठ-मंदिरों से सपा नेताओं को बहिष्कृत करने का ऐलान किया। इसको लेकर व्यापक अभियान भी चलाने का निर्णय लिया गया…

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news