Search
Close this search box.

भोपाल में भी गिर सकता है पानी; ग्वालियर-चंबल फिर भीगेंगे

Share:

मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड जैसे गायब हो गई है। खंडवा-मंडला में दिन का पारा 32 डिग्री के पार पहुंच चुका है, जबकि नर्मदापुरम, खरगोन, दमोह, उमरिया में तापमान 30 डिग्री से ज्यादा है। कई शहरों में रात का पारा 14 डिग्री से ज्यादा है। ऐसे में ठंड से थोड़ी राहत मिली है, लेकिन मध्यप्रदेश में बेमौसम बारिश फिर शुरू हो गई है। सोमवार को भोपाल, ग्वालियर-चंबल समेत 16 जिलों में बारिश के आसार हैं। कोहरे का असर न के बराबर रहेगा।

मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो ग्वालियर-चंबल में सोमवार को फिर से बारिश हो सकती है। ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, दतिया, मुरैना और भिंड में कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है। इन जगहों पर पिछले दो सप्ताह से बारिश हो रही है। इनके अलावा अलीराजपुर, झाबुआ, मंदसौर, नीमच, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में भी बारिश के आसार है।

बारिश से भीगेगा भोपाल
भोपाल के अरेरा हिल्स, बैरागढ़, नरेला और कोलार इलाके में बारिश हो सकती है। बैरसिया और नबी बाग इलाके सूखे रह सकते हैं। हालांकि, यहां बादल छाए रहेंगे।

अभी तापमान में बढ़ोतरी, दो दिन गिरेगा पारा
दो दिन से दिन-रात के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। रविवार में दिन के तापमान की बात करें, तो खंडवा और मंडला में तापमान 32 डिग्री के पार पहुंच गया। नर्मदापुरम, खरगोन, दमोह और उमरिया में भी दिन में गर्माहट रही। वहीं, रात में नर्मदापुरम का तापमान 16.6 डिग्री पर पहुंच गया है। इंदौर में 15.6, बैतूल में 14.8, धार में 13.9, उज्जैन में 14.6, मंडला में 13, सागर में 13.4, सिवनी में 14.8 डिग्री सेल्सियस तक पारा पहुंच चुका है। मौसम विभाग के अनुसार, 30 और 31 जनवरी को तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। इससे ठंड का असर बढ़ जाएगा। 18 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से सर्द हवाएं भी चलेंगी।

2 फरवरी से नया सिस्टम
मौसम विभाग के अनुसार वर्तमान में 2 फरवरी से नया सिस्टम बन रहा है। इससे अगले पश्चिमी विक्षोभ के प्रभावी होने की संभावना बनी हुई है। पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) मध्य क्षोभमंडल की पछुवा हवाओं के बीच ट्रफ के रूप में सक्रिय है।

2 फरवरी से नया सिस्टम एक्टिव होगा। इससे बारिश होने के आसार हैं।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news