Search
Close this search box.

कमेटी की जांच का अता-पता नहीं; फोगाट-पूनिया बोले- मेडल लाने पर पूरे देश के, अब हरियाणा-UP किया जा रहा

Share:

भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर लगे यौन शोषण के आरोपों की जांच के लिए गठित की गई कमेटी को 5 दिन हो गए हैं। मगर, क्या जांच चल रही है? यह किसी को नहीं पता है। आरोप लगाने वाले रेसलर्स साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया भी इस पर सवाल उठा चुके हैं।

वहीं गुरुवार शाम बाद बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट ने ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने एक वीडियो शेयर की है। वीडियो में कहा गया है कि खिलाड़ी जब मेडल लाते हैं तो वे पूरे भारत के हो जाते हैं। जब वे उत्पीड़ित होते हैं तो यह हरियाणा-उत्तर प्रदेश का मामला हो जाता है।

क्या यह देश का मामला नहीं होना चाहिए ? इसको बांटने का भी काम किया जा रहा है। जात के नाम पर बांटने का काम किया जा रहा है। क्या-क्या खेल नहीं खेला जा रहा है। एक ट्रेंड चलाया जा रहा है कि बृजभूषण नहीं, तो भाजपा नहीं। क्या मतलब है कि बृजभूषण नहीं होगा तो भाजपा खत्म हो जाएगी?।

बजरंग का यह ट्वीट भी सुर्खियों में
जिन छौरियां नै, समाज तै ऊपर उठ के, देश का मान बढ़ाया। आज उन पै कुछ लोगों ने सवाल खड़े कर दिए। डर इस बात का कोणी के पहलवान रोण लाग्ये। डर इस बात का है कि उस बाहुबली खातर आज म्हारे खिलाड़ियों के मैडल फीके कर दिए (जिन लड़कियों ने समाज से ऊपर उठकर देश का मान बढ़ाया है, आज उन पर सवाल खड़े कर दिए। डर इस बात का नहीं है कि पहलवान रोने लग गए। डर इस बात का है कि उस बाहुबली के लिए आज हमारे खिलाड़ियों के मेडल फीके कर दिए)।

खेल मंत्रालय ने मैरीकॉम की अगुवाई में बनाई ओवरसाइट कमेटी
केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने 20 जनवरी को WFI अध्यक्ष के खिलाफ धरना देने वाले पहलवानों के साथ नई दिल्ली में अपने सरकारी आवास पर मीटिंग की थी। देर रात तक चली इस मीटिंग के बाद अनुराग ठाकुर ने पहलवानों के साथ मीडिया के सामने आकर कहा कि खेल मंत्रालय पूरे विवाद की जांच के लिए कमेटी बनाएगा जो 4 हफ्ते में रिपोर्ट देगी। कमेटी की जांच पूरी होने तक बृजभूषण सिंह WFI का कामकाज नहीं देखेंगे।

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के तीसरे दिन, 23 जनवरी को अनुराग ठाकुर ने पांच मेंबरी ओवरसाइट कमेटी बनाने की जानकारी देते हुए उसके सदस्यों के नाम का ऐलान किया। कमेटी का प्रमुख विश्व चैंपियन मुक्केबाज मैरी कॉम को बनाया गया जबकि इसके सदस्यों में ओलंपिक मेडल विजेता रेसलर योगेश्वर दत्त, द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित तृप्ति मुरगुंडे, TOPS CEO राजगोपालन और राधा श्रीमन शामिल हैं।

अनुराग ठाकुर ने कहा कि यह कमेटी WFI का कामकाज देखेगी। अब पहलवानों ने खेल मंत्रालय की इसी ओवरसाइट कमेटी के गठन को लेकर किसी तरह की कोई चर्चा न किए जाने पर सवाल उठाए हैं।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news