Search
Close this search box.

अंकिता भंडारी मर्डर केस में आरोपी पुलकित आर्य के नार्को और पॉलीग्राफ टेस्ट की कोर्ट ने मंजूरी दी

Share:

अंकिता भंडारी मर्डर केस में कोर्ट ने मुख्य आरोपी पुलकित आर्य के नार्को और पॉलीग्राफ टेस्ट की अनुमति दे दी है। उत्तराखंड की एक अदालत ने पुलकित आर्य से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए दोनों टेस्ट कराने की सहमति ली, जिसके बाद कोर्ट ने पुलिस को इसकी मंजूरी दी। पुलकित आर्य की शर्तों के मुताबिक पूछे जाने वाले सवाल भी नार्को और पॉलीग्राफ टेस्ट में शामिल होंगे।


दिल्ली में महिला कैब ड्राइवर से लूटपाट, आरोपियों ने बीयर की बोतल से गर्दन पर वार किए

दिल्ली में 9 जनवरी की रात महिला उबर कैब ड्राइवर से लूटपाट का मामला सामने आया है। ISBT के पास प्रियंका नाम की कैब ड्राइवर पर लूटपाट के इरादे से 2 लोगों ने हमला कर दिया। महिला की गर्दन और बॉडी पर बीयर को बोतल से वार किया। प्रियंका के गर्दन और शरीर पर 10 टांके लगे हैं। पुलिस ने ही घायल महिला का इलाज करवाया, लेकिन मामले में अभी तक कोई शिकायत नहीं दर्ज कराई गई।

भारत के मैरियन बायोटेक में बने खांसी सिरप बच्चों को न पिलाएं, WHO ने अलर्ट जारी किया

वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) ने उज्बेकिस्तान में कफ सिरप पीने से हुई 19 बच्चों की मौत मामले में अलर्ट जारी किया है। WHO ने कहा कि भारत के मैरियन बायोटेक द्वारा बनाए गए दो खांसी के सिरप बच्चों को नहीं पिलाया जाना चाहिए। सिरप के नाम एम्बरोनॉल सिरप और डीओके-1 मैक्स हैं। इन दोनों सिरप को नोएडा स्थित कंपनी मैरियन बायोटेक बनाती है।

WHO ने कहा कि जांच में पाया गया है कि दोनों सिरप अच्छी क्वालिटी के नहीं है। इनमें दूषित पदार्थों के रूप में डायथिलीन ग्लाइकोल या एथिलीन ग्लाइकोल की सही मात्रा शामिल नहीं है।

पश्चिम बंगाल के स्कूल में मिड-डे मील में मरा चूहा और छिपकली मिले, लोगों ने किया हंगामा

पश्चिम बंगाल में मालदा के एक स्कूल में मिड-डे मील में मरे चूहे और छिपकली मिलने पर स्थानीय लोगों ने हंगामा कर दिया। लोगों ने कहा कि मिड-डे मील को लेकर बच्चे काफी समय से शिकायत कर रहे थे। आज हमने खुद स्कूल जाकर देखा। मालदा के डीएम नितिन सिंघानिया ने कहा कि यह मामला के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news