Search
Close this search box.

मुजफ्फरपुर में बीच सड़क में बना रखा था तहखाना; 6 फीट अंदर से निकाली शराब

Share:

शराबबंदी वाले बिहार में शराब से लगातार मौतें हो रही है। पुलिस शराब माफिया पर शिकंजा भी कस रही है, लेकिन वो रोज-रोज तस्करी के नए तरीके निकाल ले रहे हैं। मुजफ्फरपुर में उत्पाद विभाग की टीम ने बीच सड़क में दहखाना बनाकर रखी शराब को जब्त किया है।

मामला अहियापुर थाना क्षेत्र के दादर इलाके में स्थित एक बस्ती का है। यहां बीच सड़क में 6 फीट गड्‌ढा खोदकर बोरी के अंदर शराब की बोतलें रखी गई थीं।

रविवार रात उत्पाद विभाग की टीम ने यहां पर छापेमारी कर सड़क के अंदर बने तहखाने से 4 बोरी भरकर शराब बरामद की है। जब्त शराब 80 लीटर है और यह अलग-अलग ब्रांड की है।

उत्पाद निरीक्षक कुमार अभिनव ने बताया कि एक्साइज इंस्पेक्टर पिंकी कुमारी के नेतृत्व में उक्त कार्रवाई की गई है। इस मामले में जांच करने पर स्थानीय राजा नाम के युवक की संलिप्तता सामने आई है। उसके खिलाफ अभियोग दर्ज किया गया है।

सड़क में बना रखा था 6 फीट गड्ढा

उत्पाद निरीक्षक कुमार अभिनव ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी की सड़क के नीचे गड्ढा बनाकर शराब का स्टॉक किया गया है। जमीन खोदकर तो कई बार शराब बरामद हो चुकी है। लेकिन, यह पहला मामला था जिसमें सड़क खोदने की बात पता लगी।

सूचना के आधार पर छापेमारी टीम मौके पर पहुंची। वहां पर ढलाई वाला रोड था, जो बस्ती के अंदर जाता था। रोड के बीचों-बीच गोल आकार का स्लैब रखा हुआ दिखा। इसे देखकर टीम को संदेह हुआ तो स्लैब हटाया गया। अंदर से चार बोरियां शराब बरामद की गई।

शराब की खेप निकालती उत्पाद विभाग की टीम।
शराब की खेप निकालती उत्पाद विभाग की टीम।

महंगे ब्रांड की थी शराब

उत्पाद निरीक्षक ने बताया कि शराब महंगे ब्रांड की थी। इसमें ब्लेंडर्स प्राइड, रॉयल स्टैग समेत अन्य ब्रांड थे। इसे जब्त कर लिया गया। उन्होंने कहा कि घटनास्थल को देखकर प्रतीत हो रहा था कि रोड बनने के बाद इसमें गड्ढा किया गया था।

गड्ढे के अंदर छह फीट का गोल आकार का सीमेंट का ढाला हुआ रिंग मिला। इससे पानी का रिसाव होने से बचाने के लिए डाला गया था। आसपास के लोगों से पूछताछ की गई। लेकिन, किसी ने कोई ठोस जानकारी नहीं दी। आगे इस मामले में कार्रवाई जारी रहने की बात कही है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news