बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ थाना इलाके में गुरुवार तडके ट्रक और कार के बीच भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में पति-पत्नी सहित चार लोगों की मौत हो गई। जबकि हादसे में दंपति के बेटा-बहू गंभीर से घायल हो गए।सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया,जहां उनका इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि हादसा इतना जबरदस्त था कि कार का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। चारों मृतकों के शवों को मोर्चरी में रखवाया गया है
श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी वेदपाल श्योराण ने बताया कि हादसा बीकानेर-श्रीडूंगरगढ़ नेशनल हाईवे पर रिलायंस पेट्रोल पंप के पास गुरुवार तडके हुआ। जहां सरदारशहर की तरफ से कार बीकानेर की ओर आ रही थी और जबकि ट्रक बीकानेर से जा रहा था। दोनों वाहनों के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई । कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और कार सवार फंस गए। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल बाहर निकाल कर स्थानीय अस्पताल भेजा। जहां से उन्हें बीकानेर रेफर किया गया है। इस हादसे में हादसे में जगदीश (45) निवासी गिरगिचिया सरदारशहर, संतोष देवी पत्नी जगदीश, रामदयाल (30) पुत्र हस्तीराम रामसिंह नगर और आरिफ (19) पुत्र नवाब अली निवासी शिमला भानीपुरा जिला चूरू की मौत हो गई। वहीं मृतक जगदीश का 20 वर्षीय पुत्र रमेश कुमार और बहू पूजा (18) गंभीर घायल हो गए। पति-पत्नी को बीकानेर के पीबीएम हॉस्पिटल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। जानकारी में सामने आया कि लंबे समय से दंपति की बहू पूजा की तबीयत खराब चल रही थी। उसे सरदारशहर के किसी डॉक्टर को दिखाया गया, जिसने पीबीएम हॉस्पिटल ले जाने की सलाह दी थी। यहां उसे दिखाने के बाद बुधवार देर रात वापस गांव के लिए रवाना हो गए। पूजा के ससुर जगदीश और सास संतोष देवी और पति रमेश कुमार साथ आए थे।