अमेरिका और कनाडा में आए साइकलोन बॉम्ब को सदी के सबसे बड़े बर्फीले तूफानों में से एक माना जा रहा है। इसने वहां के लोगों के जीवन को तो अस्त-व्यस्त किया ही है साथ ही दुनिया के सबसे ऊंचे झरने नियग्रा फॉल्स को भी जमा दिया है।
सोशल मीडिया पर जमे हुए नियग्रा फॉल्स के वीडियो काफी वायरल हो रहे हैं। नियाग्रा फॉल्स अमेरिका के न्यूयॉर्क और कनाडा के आंटोरिया बॉर्डर पर पड़ता है। यहां तापमान -52 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया है। अमेरिका के बर्फीले तूफान का सबसे ज्यादा असर न्यूयॉर्क में ही दिखा है। जहां अब तक 28 लोगों की मौत हो चुकी है।
नियाग्रा फॉल्स पर पानी की चादर बर्फ में बदली
तापमान जीरो डिग्री से भी नीचे जाने के कारण नियाग्रा फॉल्स में पानी की चादर बर्फ में बदल गई है। जिससे वहां का नजारा किसी वंडरलैंड जैसा हो गया है। कड़कड़ाती ठंड में भी टूरिस्ट वहां जाकर तस्वीरें शेयर कर रहे हैं। दुनिया का सबसे ऊंचा झरना पानी के ज्यादा विस्तार की वजह से कभी भी पूरी तरह से नहीं जमता है।
9 साल पहले -12 डिग्री हो गया था नियाग्रा फॉल्स का तापमान
न्यूयॉर्क स्टेट पार्क के मुताबिक नियाग्रा फॉल्स में हर सेकेंड पर 3160 टन पानी बहता है। जो 32 फीट प्रति सेकेंड के हिसाब से गिरता है। 9 साल पहले 2013 में झरने का पानी भी हवा में बर्फ बन गया था। तापमान -12 डिग्री होने के कारण आगे की तरफ नदी पूरी तरह से जम गई थी। आइसब्रेकर नावों से नदी में बर्फ की कटाई की गई। ताकि पानी का बहाव बना रहे। हालांकि कुछ स्थानों पर बर्फ इतनी मजबूत हो गई है कि उसे तोड़ना मुश्किल हो गया था।
अब तक महज 7वीं बार जमा है नियाग्रा फॉल
नियाग्रा वॉटरफॉल का बहाव इतना तेज है कि यह अब तक के इतिहास में महज 7वीं बार ही जमा है। 1848 में पहली बार जमने के बाद 1911, 1912, 1917, 2014 और 2015 में भी यह वाटरफॉल जमा था।
अमेरिका में बॉम्ब साइक्लोन, 60 से ज्यादा मौतें…PHOTOS:सड़कों पर मर रहे लोग; महिला की 18 घंटे बाद कार में लाश मिली, बहन ने भाई को खोया
अमेरिका में बॉम्ब साइक्लोन की वजह से मौतों की संख्या 60 से ज्यादा हो गई है। सबसे मौतें ज्यादा बफेलो की न्यूयॉर्क सिटी में हुई हैं। यहां अब तक 28 लोगों की जान जा चुकी है। बर्फ में दबी गाड़ियों में भी लोगों की बॉडीज मिली हैं।
अमेरिका में बर्फीले तूफान से मरने वालों के शव गाड़ियों में मिल रहे
अमेरिका के कई इलाकों में 40 इंच तक बर्फ जमी हुई है। न्यूयॉर्क के बफेलो में पुलिस कमिश्नर जॉसेफ ग्रामगलिया ने सीएनएन को बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन में लोगों की लाशें मिलती जा रही हैं। कमिश्नर ने लोगों से अपील की है कि वो घरों में ही रहें। वहीं न्यूयॉर्क के एरी काउंटी के एक्जीक्यूटिव ने कहा कि एमेरजेंसी सर्विसेज को गाड़ियों में शव मिल रहे हैं। कई लोग लापता हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।