Search
Close this search box.

देर रात अपराधियों ने 3-4 राउंड की फायरिंग, एक गोली पैर में लगी; घायल

Share:

सीवान में मंगलवार की देर रात्रि करीब 12:30 बजे चेयरमैन प्रत्याशी के पुत्र को बेखौफ अपराधियों ने गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया है। प्रत्याशी के पुत्र के बांया पैर में गोली लगी है जिसके बाद उन्हें इलाज कराने के लिए सीवान सदर अस्पताल भेजा गया है। घटना में घायल युवक की पहचान आंदर नगर पंचायत के चेयरमैन प्रत्याशी चंद्रावती देवी के 28 वर्षीय पुत्र पिंटू कुशवाहा के रूप में हुई है।

दरअसल घटना के बाद घायल पिंटू कुशवाहा ने बताया कि अपराधियों ने घटना को अंजाम चुनावी रंजिश में दी है। उन्होंने बताया कि बुधवार की सुबह चुनाव होने थे जिसमें विरोधी दलों के द्वारा वोटरों को चांदी का पायल और पैसे देकर अपने पक्ष में वोट डालने के लिए दबाव बनाया जा रहा था। जब मुझे इस बात की जानकारी हुई तो मैं

पैर में लगी है गोली, 3-4 राउंड हुई फायरिंग

भरतौलिया पहुंचा और इसका विरोध किया तो अपराधी किस्म के कुछ असामाजिक तत्वों ने उनके ऊपर गोली चला दी जिसका एक गोली उनका पैर में जाकर लग गया। घटना के बाद पीड़ित पिंटू कुशवाहा को स्थानीय लोग और समर्थकों के द्वारा आनन-फानन में उठा कर आंदर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।

जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया। हालांकि इस घटना में युवक की स्थिति सामान्य बनी हुई है। इधर घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची आंदर थाने की पुलिस पीड़ित युवक के बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़ित युवक के अनुसार अपराधियों ने उसके ऊपर तीन-चार राउंड गोली फायरिंग की।

इलाके में गोलीबारी की सूचना के बाद दहशत में मतदाता

गौरतलब है कि आंदर नगर पंचायत में हो रहे नगर निकाय चुनाव को लेकर कांटे की टक्कर है। यहां पहली बार नगर पंचायत का चुनाव हो रहा है जिसमें प्रत्याशी तन मन धन के साथ चुनाव मैदान में हैं। यहां कुल 11 वार्डो में 16 बूथों पर 10475 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे है। फिलहाल थाने की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है पुलिस का मानना है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news