गाजियाबाद में RSS के पथ संचलन पर हमले में पुलिस ने राष्ट्रीय लोकदल से जुड़े तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें रालोद से मेयर पद के दावेदार अरविंद तेवतिया, उनके बेटे साहिल तेवतिया समेत नरेंद्र चौधरी शामिल हैं। उधर, अरविंद तेवतिया के पिता किशनपाल ने भी RSS के कुछ लोगों पर मारपीट-हमले की FIR कविनगर थाने में करा दी है। हालांकि रालोद नेता की तरफ से हुए मुकदमे में अभी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है और पुलिस जांच की बात कह रही है।
RSS का आरोप- स्वयंसेवकों पर स्कूटी चढ़ाई, हमला बोला
गाजियाबाद में RSS की ओर से रविवार को बाल स्वयंसेवकों का पथ संचलन निकाला गया था। ये पथ संचलन जब कविनगर थाना क्षेत्र में महेंद्रा एन्क्लेव के पास पहुंचा तो स्कूटी सवार तीन युवक पथ संचलन में घुसने लगे। RSS कार्यकर्ताओं ने पथ संचलन निकलने के बाद ही निकलने देने की बात कही। जबकि स्कूटी सवारों का कहना था कि उन्हीं के घर के सामने से पथ संचलन गुजर रहा था। इस बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई।
RSS कार्यकर्ता गिरीश कुमार का कहना है कि स्कूटी सवार जबरन पथ संचलन में घुस गए। इसकी चपेट में कई बच्चे आ गए। विरोध करने पर स्कूटी सवारों ने अपने कई लोग बुलवा लिए और कार्यकर्ताओं पर हमला करा दिया। गिरीश की शिकायत पर पुलिस ने अरविंद तेवतिया, साहिल तेवतिया व नरेंद्र चौधरी को अरेस्ट किया है। तीनों ही राष्ट्रीय लोकदल से जुड़े हुए हैं।
DCP बोले- दोनों तरफ से हुआ मुकदमा
रविवार देर रात दूसरे पक्ष से रालोद नेता अरविंद तेवतिया के पिता किशनचंद ने भी RSS से जुड़े लोगों पर FIR कराई है। आरोप लगाया है कि वे अपने पोते के साथ स्कूटी से घर जा रहे थे। RSS कार्यकर्ताओं ने स्कूटी पर रालोद का चिह्न देखते ही हमला बोल दिया और खूब मारपीट की।
DCP निपुण अग्रवाल ने बताया, दोनों पक्षों की तरफ से अभियोग दर्ज कर लिया गया है और आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।