Search
Close this search box.

चंडीगढ़ ले गया, धर्म बदलकर दूसरी शादी भी की

Share:

भोपाल में नाबालिग रेसलर के अपहरण की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। किशोरी को पुलिस चंडीगढ़ से बरामद करके 10 दिसंबर काे ले आई है। टीटी नगर स्टेडियम और रेतघाट तिराहे के सिटी सर्विलांस के कैमरे से पुलिस को गाड़ी का सुराग लगा तो अपहरण से पर्दा हटता चला गया।

रेसलर को हरियाणा के झज्जर का कुश्ती कोच भोपाल से अगवा कर ले गया था। रेसलर उस समय गायब हुई थी, जब वह रोज की तरह टीटी नगर स्टेडियम में प्रैक्टिस के लिए निकली थी, लेकिन वापस घर नहीं पहुंची। श्यामला हिल्स पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज किया था। आरोपी के पकड़े जाने के बाद पुलिस दुष्कर्म की धारा भी लगाएगी।

पुलिस के मुताबिक नाबालिग 10वीं की छात्रा एवं रेसलर है। रोजाना की तरह प्रैक्टिस के बाद 9 नवंबर को जब वह घर नहीं पहुंची तो उसके पिता स्टेडियम पहुंचे। वहां उन्हें पता चला कि उनकी बेटी प्रैक्टिस के लिए नहीं आई थी। बाद में उन्होंने श्यामला हिल्स थाने में अपहरण का केस दर्ज कराया। पुलिस को उसका स्कूटर पार्किंग में खड़ा मिला। आसपास के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में वह एक कार में सवार होते हुए दिखी थी।

पुलिस जब नवीन के घर चरखीदादरी पहुंची तो उसके पिता चांद सिंह पहलवान मिले। उन्होंने बताया कि नवीन 2 नवंबर को 50 हजार रु. और 5 किलो घी लेकर यह बोलकर निकला है कि वह हिमाचल जा रहा है।
पुलिस जब नवीन के घर चरखीदादरी पहुंची तो उसके पिता चांद सिंह पहलवान मिले। उन्होंने बताया कि नवीन 2 नवंबर को 50 हजार रु. और 5 किलो घी लेकर यह बोलकर निकला है कि वह हिमाचल जा रहा है।

तब रास्ते में लिफ्ट देकर लिया था मोबाइल नंबर

किशोरी के पिता ने पुलिस को बताया कि चार महीने पहले एक कुश्ती प्रतियोगिता में हिस्सा दिलाने वे बेटी को लेकर रोहतक (हरियाणा) गए थे। तब रास्ते में झज्जर निवासी पहलवान नवीन नारा ने गाड़ी में लिफ्ट दी थी। बातचीत में उसने बेटी के बारे में जानकारी ली थी। नवीन ने सलाह दी थी कि यदि रेसलिंग में बेटी का भविष्य बनाना है तो एडमिशन रोहतक में करा दीजिए। उसने दोनों के मोबाइल नंबर भी ले लिए थे। भोपाल आने के बाद भी नवीन फोन करता था।

नवीन 29 अक्टूबर को भोपाल आया। श्यामला हिल्स की एक होटल में उसने किशोरी के पिता को बुलाया था। बेटी का एडमिशन रोहतक में कराने को कहा। वह किशोरी से मिलने स्टेडियम भी पहुंचा था। शंका होने पर मां ने बेटी का मोबाइल छीनकर रख लिया था। पुलिस को होटल से नवीन का चरखीदादरी (हरियाणा) का पता मिला था।

5 नवंबर को बनाया था प्लान

किशोरी ने बताया कि सहेली के मोबाइल से उसने नवीन को कॉल किया था। 5 नवंबर को नवीन भोपाल में मिला। प्लान के तहत ही 9 नवंबर की सुबह स्टेडियम से वह गाड़ी में सवार हो गई। किशोरी माता-पिता के साथ नहीं रहना चाहती, लेकिन पुलिस की समझाइश के बाद साथ रहने को तैयार हो गई।

एडिशनल सीपी ने खुद खंगाले फुटेज

श्यामला हिल्स थाने के आरक्षक ने एडिशनल सीपी सचिन अतुलकर को बताया कि फुटेज में किशोरी गाड़ी में बैठते दिख रही थी। रेतघाट के कैमरों की रिकार्डिंग देखी तो हरियाणा के नंबर की गाड़ी ट्रेस हुई थी। यह झज्जर निवासी रॉकी सिंह (नवीन का चचेरा भाई) के नाम रजिस्टर्ड थी। 11 नवंबर को पुलिस झज्जर रवाना हुई।

सुरक्षा के लिए याचिका

नवीन की 2019 में शादी हो चुकी है, पर तलाक नहीं हुआ है। इस बीच पुलिस को पता चला कि किशोरी ने चंडीगढ़ हाईकोर्ट में याचिका लगाई है कि उसने नवीन से शादी कर ली है। नवीन ने धर्म परिवर्तन कर लिया है। उन्हें सुरक्षा चाहिए। याचिका पर नवीन की पत्नी ने आपत्ति लगाई। 9 दिसंबर को सुनवाई होनी थी। इस बीच श्यामला हिल्स थाना प्रभारी उमेश यादव भी हाईकोर्ट पहुंचे। वकील का तर्क था कि मुस्लिम लॉ के अनुसार नाबालिग शादी कर सकती है। यादव ने तर्क दिया कि मुस्लिम लॉ आईपीसी से बड़ा है क्या? विवाद की स्थिति बनने के बाद किशोरी को भोपाल पुलिस के सुपुर्द किया गया। लेकिन फिलहाल नवीन गायब है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news