Search
Close this search box.

2 घंटे के लिए सुबह 50, दिन में 80 और शाम में चुकाने होंगे 100 रुपए प्रति व्यक्ति

Share:

9 दिसंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लोकार्पण के बाद अब आम लोगों के लिए बोट क्लब के द्वार खोले जाने हैं। हालांकि बोट क्लब में घूमने के लिए लोगों को जेब ज्यादा ढीली करनी होगी। बुधवार देर शाम को कमिश्नर कैंप ऑफिस में आयोजित मीटिंग में बोट क्लब में घूमने के लिए रेट तय कर दिए गए।

कमिश्नर ने बैठक कर टिकट को लेकर रेट तय किए।
कमिश्नर ने बैठक कर टिकट को लेकर रेट तय किए।

इस प्रकार रहेंगे घूमने के रेट
कमिश्नर डा. राज शेखर ने बताया कि 24 दिसंबर से बोट क्लब में घूमने का आनंद ले सकेंगे। मॉर्निंग वॉक के लिए 50 रुपए प्रति व्यक्ति 2 घंटे के लिए देने होंगे। सुबह 9 से शाम 4 बजे तक 80 रुपए प्रति व्यक्ति और शाम 4 बजे से रात 10 बजे तक 100 रुपए प्रति व्यक्ति 2 घंटे के लिए चुकाने होंगे। 2 घंटे बाद प्रति व्यक्ति प्रति घंटा 50 रुपए अतिरिक्त देने होंगे।

6 महीने के लिए रेट तय किए
कमिश्नर ने बताया कि बोट क्लब के संचालन और मैनेजमेंट के लिए खर्चों के आंकलन के हिसाब से 6 महीने के लिए रेट तए किए गए हैं। वहीं मॉर्निंग वार्कर्स 600 रुपए मासिक के शुल्क पर पास बनवा सकेंगे। 5 वर्ष के बच्चों के लिए फ्री और 65 वर्ष के सीनियर सिटिजन से अधिक उम्र के लोगों के लिए आधा शुल्क लगेगा।

कानपुर बोट क्लब में सुबह कर सकेंगे मॉर्निंग वॉक।
कानपुर बोट क्लब में सुबह कर सकेंगे मॉर्निंग वॉक।

3 तरह के घाट बनाए गए हैं
बोट क्लब कैंपस गंगा बैराज मे 3 घाट बनाए गए हैं। इसमें एक से वाटर स्पोर्ट्स, दूसरे घाट पर गंगा आरती और तीसरे घाट पर लोग गंगा किनारे चहलकदमी कर सकेंगे। यहां सूर्योदय से सूर्यास्त तक लोग आंनद ले सकेंगे। गंगा के तट पर रिवर फ्रंट का अहसास कराता 500 मीटर का वॉकिंग एरिया बनाया गया है।

अगल गेट से मिलेंगे एंट्री और पार्किंग
समन्यवक नीरज श्रीवास्तव ने बताया कि गंगा आरती के साथ लेजर शो के आयोजन भी नियमित होंगे। बनारस की तर्ज पर गंगा तट पर संगीत की महफिल भी होगी। फूड कोर्ट, फोटोग्राफ पॉइंट और टिकट काउन्टर भी बनाया गया है। 20 गार्ड सुरक्षा में लगाए गए हैं। बोट क्लब में बगल में बनी कानपुर सेंट्रल की डिजाइन के बगल से एंट्री दी जाएगी। यहीं पर पार्किंग की व्यवस्था भी की गई है।

बोट क्लब में गंगा पर वाटर एडवेंचर स्पोर्ट्स का मजा लिया जा सकेगा।
बोट क्लब में गंगा पर वाटर एडवेंचर स्पोर्ट्स का मजा लिया जा सकेगा।

बोट राइड के लिए अगल से चुकाने होंगे रुपए
-बोट राइड और स्पीड बोट के लिए प्रति राइड प्रति व्यक्ति 175 रुपए।
-वाटर स्कूटर राइड के लिए प्रति व्यक्ति 225 रुपए।

संचालन के लिए बनाई गई कमेटी
-अध्यक्ष- कमिश्रर
-सह अध्यक्ष- पुलिस कमिश्नर और डीएम
-उपाध्यक्ष- केडीए वीसी और नगर आयुक्त
-सचिव जल क्रीड़ा- नीरज श्रीवास्तव
-सचिव प्रशासन- एडीएम सिटी
-सचिव इन्फ्रास्ट्रक्चर- सचिव केडीए

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news