स्याना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मांकड़ी के जंगलों में मंगलवार को 25 वर्षीय युवक का अधजला शव बरामद हुआ। बुधवार को पुलिस ने युवक की शिनाख्त करा ली। शव की शिनाख्त गांव वैरा फिरोजपुर निवासी अभिषेक उर्फ सोनू के रूप में हुई। जांच में पता चला कि सोनू चार दिनों से लापता था। फिलहाल पुलिस कार्रवाई कर रही है।
स्याना कोतवाली क्षेत्र के गांव मांकडी के जंगलों में कल एक युवक का अधजला शव सड़क किनारे खेत में पड़ा मिला। स्थानीय ग्रामीणों ने जंगल में अधजला शव मिलने की सूचना थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्यों को जुटाए।
कल शव मिला, आज परिजनों ने शिनाख्त की
पुलिस ने मृतक की शिनाख्त के लिए आसपास के थानों में सूचना दे दी। लेकिन शिनाख्त नहीं हो पाया था। बुधवार को शव की शिनाख्त स्याना कोतवाली क्षेत्र के गांव वैरा फिरोजपुर निवासी अभिषेक उर्फ सोनू के रूप में हुई।
चार दिनों से लापता था अभिषेक
बताया जा रहा है कि अभिषेक 16 दिसंबर को लापता हुआ था। मृतक के पिता श्यामवीर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि अभिषेक को गांव निवासी दीपक व मोहित बुलाकर ले गए थे। उसके बाद अभिषेक का कोई पता नहीं लग सका। काफी खोजबीन के बाद भी अभिषेक का पता नहीं लगा। दीपक व मोहित से भी पूछने के लिए घर गए तो दोनों घर से फरार थे।
पिता ने दो लोगों पर दर्ज कराया केस
पिता का आरोप है कि दोनों दोस्तों ने ही अभिषेक की हत्या कर पहचान मिटाने के लिए शव को जलाकर जंगल में फेंक दिया। मृतक के पिता ने हत्या को लेकर तहरीर दी है। पुलिस का कहना है कि तहरीर पर दो लोगों पर हत्या का केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। हालांकि परिजनों ने भी कोई वजह साफ नहीं बताया है।जांच की जा रही है।