उन्नाव में शीतलहर और घना कोहरा होने के दृष्टिगत डीएम अपूर्वा दुबे ने मंगलवार देर रात्रि में शहर के एबी नगर, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, रीडिंग क्लब, हनुमान मंदिर के समीप नगर पालिका द्वारा संचालित रैन बसेरा एवं अलाव प्वाइंट्स का निरीक्षण किया। साथ ही असहाय एवं निराश्रित लोगों के लिए की गई राहत व्यवस्थाओं की जानकारी ली।
इस दौरान डीएम ने हनुमान मंदिर के निकट रह रहे निराश्रित पुरुष व महिलाओं को कम्बल वितरित किया। प्रभारी नगर निकाय तथा एसडीएम सदर को निर्देश दिए गए कि शीतलहर व ठंड से निराश्रित व असहाय लोगों को बचाने के लिए रैन बसेरों में पुख़्ता इंतजाम किए जाएं। सभी जगह निराश्रितों को कम्बल वितरण किया जाए। साथ ही शहर के विभिन्न स्थानों पर नियमित रूप से अलाव जलाए जाएं।
रैन बसेरों में अव्यवस्था पाने पर जताई नाराजगी
कई जगह पर रैन बसेरा की हालत जर्जर और कोई व्यवस्था नहीं पाई गई है। जिस पर डीएम ने नाराजगी जताई। साथ ही तीनों रैन बसेरा को जल्द सुचारु रूप शुरू कराने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि लापरवाही बरतने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान प्रभारी नगर निकाय विकास कुमार सिंह, एसडीएम सदर नूपुर गोयल, डिप्टी कलेक्टर देवेंद्र सिंह, तहसीलदार सदर विराग करवरिया समेत आदि मौजूद रहे।
प्रशासन का दावा अलाव कई जगह जल रहे
डीएम ने जिले के कई स्थानों पर अलाव जलाए जाने का दावा किया है, जबकि नगर में कई जगह अलाव न लगने से लोग ठिठुरने को मजबूर हैं। हालांकि कुछ हो न हो अलाव कागजों पर जरूर जलाए जा रहे हैं।
आम जनमानस को राहत देने की कोशिश
डीएम ने कहा कि आम नागरिकों से फीडबैक लेकर अन्य स्थानों को चिह्नित किया जा रहा है। वहां पर भी अलाव लगवा कर आम जनमानस को राहत पहुंचाने का कार्य किया जाएगा।