- ज्ञानवापी से जुड़े एक प्रार्थना पत्र पर सुनवाई आज:मां श्रृंगार गौरी केस के साथ 6 अन्य मुकदमों को सुनने की है मांग
ज्ञानवापी मस्जिद से जुड़े एक महत्वपूर्ण प्रार्थना पत्र की सुनवाई आज वाराणसी के जिला जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेश की कोर्ट में होगी। इस प्रार्थना पत्र के माध्यम से मां श्रृंगार गौरी केस के साथ ही ज्ञानवापी मस्जिद से जुड़े अन्य 6 केस को सुनने की मांग की गई है।
कोर्ट में यह प्रार्थना पत्र मां श्रृंगार गौरी केस की लक्ष्मी देवी, सीता साहू, रेखा पाठक और मंजू व्यास की ओर से दी गई है। इस प्रार्थना पत्र के समर्थन में मां श्रृंगार गौरी केस की ही एक अन्य वादिनी राखी सिंह नहीं हैं।
जिला जज की कोर्ट में इन्हीं चार महिलाओं की ओर से प्रार्थना पत्र दिया गया है।
जिला जज की कोर्ट में इन्हीं चार महिलाओं की ओर से प्रार्थना पत्र दिया गया है।
श्रृंगार गौरी केस के साथ सुनें विश्वेश्वर का प्रकरण
ज्ञानवापी मस्जिद से जुड़े 6 केस को एक साथ सुने जाने की मांग जिला जज की कोर्ट में की गई है। मांग से संबंधित प्रार्थना पत्र कोर्ट में मां श्रृंगार गौरी केस की वादिनी लक्ष्मी देवी, सीता साहू, रेखा पाठक और मंजू व्यास ने दिया है। दरअसल, ज्ञानवापी परिसर का कब्जा भगवान आदि विश्वेश्वर को सौंपने की मांग वाले मुकदमे को सिविल जज की कोर्ट से वाराणसी के जिला जज की कोर्ट में ट्रांसफर करने की मांग सबसे पहले की गई थी।
चारों महिलाओं के प्रार्थना पत्र का विरोध किरन सिंह विसेन की ओर से किया गया है। यह फोटो किरन सिंह विसेन और उनके पति विश्व वैदिक सनातन संघ के प्रमुख जितेंद्र सिंह विसेन की है।
चारों महिलाओं के प्रार्थना पत्र का विरोध किरन सिंह विसेन की ओर से किया गया है। यह फोटो किरन सिंह विसेन और उनके पति विश्व वैदिक सनातन संघ के प्रमुख जितेंद्र सिंह विसेन की है।
उसके बाद 5 अन्य केस को भी मां श्रृंगार गौरी केस के साथ ही सुनने की मांग की गई। इस मामले में पिछली सुनवाई पर भगवान आदि विश्वेश्वर की तरफ से किरन सिंह विसेन के अधिवक्ता मानबहादुर सिंह और अनुपम द्विवेदी ने आपत्ति दाखिल की जा चुकी है। उनकी आपत्ति पर प्रार्थना पत्र देने वाली चार महिलाओं के अधिवक्ताओं ने प्रति आपत्ति दाखिल की है।