सीतापुर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में दूल्हों की बिना पगड़ी ही शादी कराए जाने के मामले में डीएम ने जांच के बाद बड़ी कार्रवाई की है। डीएम ने गोंदलामऊ ब्लॉक के (एडीओ) सहायक विकास अधिकारी को हटाते हुए जिला मुख्यालय से अटैच कर दिया है। जांच के लिए 3 सदस्यीय कमेटी गठित की है।
21 दिसंबर को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत गोंदलामऊ ब्लॉक में 59 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ था। इस समारोह के दौरान ब्लॉक की तरफ से दूल्हों को पगड़ी देने का नियम होता है, लेकिन ब्लॉक में अधिकतर दूल्हे बिना पगड़ी के ही मंडप में नजर आए थे। बिना पगड़ी के दूल्हों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद डीएम ने मामलों को गंभीरता से लिया। गोंदलामऊ के सहायक विकास अधिकारी को हटा दिया। वहीं जांच के लिए कमेटी गठित कर दी।
वीडीओ कसमंडा प्रेमचंद समाज कल्याण, सुपरवाइजर रविंद्र कुमार और सहायक लेखाकार सुनील की तीन सदस्यीय जांच टीम डीएम ने बनाई है। सामूहिक विवाह योजना में शामिल दूल्हों से बातचीत कर टीम रिपोर्ट तैयार करेगी और डीएम को सौंपेगी। जिला समाज कल्याण अधिकारी हर्ष मवार ने कहा कि मामले की जांच हो रही है। जल्द रिपोर्ट डीएम को सौंपी जाएगी।