अलीगढ़ में अपराध पर रोकथाम करने के लिए पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। रोरावर पुलिस ने आमजनों के घरों में चोरी करने वाले दो शातिर अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की है, जिससे कि उनके ऊपर निगरानी की जा सके।
एसएसपी कलानिधि नैथानी के निर्देश पर कार्रवाई की गई है और अब आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जाएगी। आरोपियों के साथ ही पुलिस उनके रिश्तेदारों और परिचितों पर भी नजर बनाकर रखेगी, जिससे कि आरोपी भविष्य में आमजनों को किसी तरह का नुकसान और परेशानी न पहुंचा सकें। दोनों की तलाश में लगातार पुलिस छापेमारी कर रही है।
टप्पल और चंडौस के रहने वाले हैं आरोपी
दोनों आरोपियों टप्पल और चंडौस थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं और गैंग बनाकर काम करते हैं। दोनों के खिलाफ रोरावर में दो और थाना सासनीगेट में एक नामजद मुकदमा दर्ज हैं। इसके अलावा आरोपियों ने जिले में कई अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया है।
जिसके चलते पुलिस ने टप्पल के कस्बा कांजीपाड़ा निवासी इस्लाम पुत्र सुलेमान और चंडौस के गांव रामपुर शाहपुर निवासी सद्दाम उर्फ पड्डा पुत्र सलमान के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की है। इसमें इस्लाम को गैंगलीडर और सद्दाम को गैंग के सदस्य के रूप में नामजद किया गया है।
आरोपियों की संपत्ति की जाएगी कुर्क
दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के साथ ही पुलिस ने अब आरोपियों की संपत्ति का व्यौरा जुटाना शुरू कर दिया है। आरोपियों की संपत्ति की जानकारी होने के बाद इने गैंगस्टर एक्ट की धाराओं के तहत जब्त किया जाएगा, जिसके बाद इसकी नीलामी होगी।
अलीगढ़ में अभी तक गैंगस्टर के आरोपियों की 95 करोड़ रुपए से ज्यादा की चल और अचल संपत्ति जब्त की जा चुकी है और पुलिस की कार्रवाई लगातार आरोपियों के खिलाफ जारी है।
एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि आमजनों को भयमुक्त और अपराध मुक्त माहौल उपलब्ध कराने के लिए अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। किसी भी अपराधी को बक्शा नहीं जाएगा।