नव वर्ष के मौके पर मथुरा वृंदावन में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ेगा। 25 दिसंबर से लेकर 3 जनवरी तक अनुमान के मुताबिक करीब 25 लाख श्रद्धालु बांके बिहारी के दर्शनों के लिए वृंदावन आ सकते हैं। नए साल पर आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए बांके बिहारी मंदिर प्रबंधन ने एडवाइजरी जारी की है।
नए साल का स्वागत भगवान के दर्शन के साथ करते हैं श्रद्धालु
पुराने साल की विदाई और नए साल का आगाज अपने आराध्य के दर्शनों के साथ करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है। इस वर्ष के आखिरी दिन और नए साल के पहले दिन की शुरुआत वीकेंड के साथ होने के कारण संभावना है कि मथुरा-वृंदावन में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ेगा। इसे देखते हुए फिलहाल प्रशासनिक स्तर पर भले ही अभी तैयारियां शुरू नहीं की हैं वहीं जन जन के आराध्य बांके बिहारी मंदिर में समय रहते व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए पुलिस एवं प्रशासन को पत्र भेजा जा चुका है।
श्रद्धालुओं की संख्या में हो रहा इजाफा
वृंदावन में दिन-प्रतिदिन श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा हो रहा है। विशेष अवसरों और तीज त्यौहारों पर श्रद्धालुओं की संख्या अनुमान से भी कहीं ज्यादा अधिक हो जाती है। श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए प्रशासनिक व्यवस्थाएं हर मौके पर लगभग एक जैसी ही रहती है। इस साल जन्माष्टमी पर मंगला आरती के दौरान बांके बिहारी मंदिर में बदइंतजामी के कारण हुए हादसे में दो श्रद्धालुओं की मौत और दर्जनों लोगों की हालत बिगड़ने के बाद से व्यवस्थाओं में सुधार की बात तो कही जा रही है लेकिन धरातल पर अभी कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिला है।
25 दिसंबर से 3 जनवरी तक उमड़ेगा आस्था का सैलाब
25 दिसंबर को रविवार और 31 दिसंबर और 1 जनवरी को लगातार शनिवार और रविवार होने के चलते संभावना है कि बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का सैलाब वृंदावन में उमड़ेगा। श्रद्धालुओं की भीड़ 25 दिसंबर से 3 जनवरी तक वृंदावन में बनी रहेगी।
2021 दिसंबर में वृंदावन पहुंचे थे 18 लाख श्रद्धालु
साल की शुरुआत वीकेंड के साथ होने पर संभावना है कि अन्य राज्यों के साथ ही दिल्ली-एनसीआर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु कान्हा की नगरी पहुंचते हैं और नई साल की शुरुआत अपने आराध्य के दर्शनों के साथ करते हैं। पर्यटन विभाग के आंकड़ों को मानें तो साल 2021 में दिसम्बर में 18 लाख 17 हजार 6 सौ 14 श्रद्धालु वृंदावन आए थे । संभावना जताई जा रही है कि वृंदावन में दिन रोज बढ़ती श्रद्धालुओं की संख्या पिछले साल दिसंबर माह के रिकॉर्ड को तोड़ेगी और यह आंकड़ा 25 लाख तक पहुंच सकता है।
बांके बिहारी मंदिर में दर्शनों की रहेगी एकल मार्ग व्यवस्था
बांके बिहारी मंदिर कमेटी के प्रबंधक मुनीश शर्मा ने बताया कि 25 दिसम्बर से ही श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ेगी जिसे देखते हुए यहां आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए व्यवस्थाओं को व्यवस्थित करने के लिए पुलिस और प्रशासन को पत्र लिखा गया है।
उन्होंने बताया कि इस दौरान दर्शनों को आने वाले श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश और उनके निकास के लिए एकल मार्ग व्यवस्था रहेगी। मंदिर प्रबंधक मुनीश शर्मा ने श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा कि वह कीमती सामान लेकर मंदिर न आएं रास्तों में रुक कर सेल्फी न लें। बुजुर्ग,बच्चे और दिव्यांग श्रद्धालुओं को मंदिर में न लाएं।