सर्दी में कोहरे की मार से ट्रेनें बेहाल होना शुरू हो गई हैं। दिल्ली, मुंबई रूट पर फर्राटा भरने वाली ट्रेनें ठिठुरने लगी हैं। इसके चलते रविवार को महानंदा सहित 18 ट्रेनें एक से 4 घंटे तक लेट आकर गईं। इसकी वजह से सेंट्रल स्टेशन पर सुबह से देर रात तक अधिकतर प्लेटफार्मों पर यात्रियों की भीड़ इंतजार करते देखी गई।
12 घंटे तक लेट आई ट्रेनें
टिकट वापसी और इंक्वायरी खिड़़कियों पर भी लाइन दिखी। सुबह से शाम तक 2654 यात्रियों ने टिकट निरस्त कराए। सेंट्रल स्टेशन पर 12487 सीमांचल एक्सप्रेस सवा दो घंटे, 12987 सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस सवा दो घंटे, 12307 हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस ढाई घंटे, 15634 गुवाहाटी बीकानेर एक्सप्रेस तीन घंटा,15483 महानन्दा एक्सप्रेस चार घंटे लेट आईं।
सेंट्रल आउटर पर खड़ी रहीं ट्रेनें
वहीं ट्रेन 02576 गोरखपुर हैदराबाद एक्सप्रेस तीन घंटे, 12505 नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस सवा छह घंटे, 02563 बरौनी नई दिल्ली स्पेशल सवा चार घंटा, 04152 एलटीटी कानपुर स्पेशल पौन घंटे, 11110 लखनऊ झांसी इंटरसिटी सवा घंटा, कैफियत एक्सप्रेस पौने 2 घंटे, 15658 ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस ढाई घंटे सहित 18 ट्रेनें लेट रही।
इस कारण यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। ट्रेनों की लेटलतीफी की वजह से सेंट्रल के आउटर स्टेशनों पर ट्रेनें अकारण आधे से पौन घंटे तक खड़ी रही।