दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर गाजियाबाद में शुक्रवार रात 2 बजे दर्दनाक हादसा हुआ। विपरीत दिशा से आ रही कार और मिनी बस की भिड़ंत हो गई। हादसे में कार ड्राइवर की मौत हो गई। कार के परखच्चे उड़ गए। वहीं मिनी बस में सवार 8 यात्रियों को चोट आई हैं। इन्हें कई अस्पतालों में एडमिट कराया है।
विजयनगर थाने की इंस्पेक्टर अनीता चौहान ने बताया कि ये हादसा सेक्टर-9 के पास हुआ। हालांकि हादसे की कोई वजह पता नहीं चल पाई। यूपी-112 की सूचना पर थाने की पुलिस पहुंची और सभी घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया।
बस ड्राइवर बोला- रॉन्ग साइड से आ रही थी कार
कार चला रहे मृतक की पहचान 29 वर्षीय दिवाकर चटर्जी के रूप में हुई है। वो कविनगर थाना क्षेत्र स्थित चिरंजीव विहार सेक्टर-8 के रहने वाले थे। देर रात वो कार से दिल्ली से घर की तरफ लौट रहे थे। मिनी बस के ड्राइवर से पुलिस ने बातचीत की है। उसका कहना है कि ये कार विपरीत दिशा से आ रही थी। ऐसे में पुलिस का मानना है कि दिल्ली से आते वक्त दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे से सर्विस रोड (NH-9) पर उतरने के लिए कट है, लेकिन संभवत: दिवाकर चटर्जी ये कट भूल गए होंगे। इस वजह से वे एक्सप्रेस-वे पर आगे तक चले गए और विपरीत दिशा से कार लेकर आ रहे होंगे।
पुलिस देख रही हाईवे के CCTV
बस ड्राइवर का कहना है कि स्पीड तेज होने की वजह से दोनों में से किसी को भी बचाने का मौका नहीं मिला और वाहनों की भिड़ंत हो गई। बस ड्राइवर के मुताबिक, कार की स्पीड 90 से ज्यादा रही होगी। हालांकि पुलिस का कहना है कि बस ड्राइवर के इस बयान की सत्यता एक्सप्रेस-वे पर लगे CCTV कैमरे की फुटेज देखने से पता चलेगी। इसके लिए पुलिस टीम ने NHAI से संपर्क किया है।