Search
Close this search box.

बरीक्षा कार्यक्रम में बार बालाओं के साथ डांस कर रहा था, हवा में किया था फायर

Share:

अमेठी में वैवाहिक कार्यक्रम में बार बालाओं के साथ डांस करते स्टेज पर युवक ने अवैध तमंचे से फायरिंग की थी। कल देर शाम पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। युवक के पास से एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस और एक खोखा भी पुलिस ने बरामद किया है।

बीती बुधवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें वैवाहिक कार्यक्रम में स्टेज पर डांस कर रही बार बालाओं के साथ कुछ युवक भी डांस कर रहे थे। इसी दौरान एक युवक ने स्टेज पर ही तमंचे से फायरिंग की गई। बताया गया कि वीडियो जामो थाना क्षेत्र के राघव पंडित का पुरवा का है।

एसपी ने जामो एसओ को दिए थे जांच के आदेश
मामला संज्ञान में आने के बाद एसपी डॉ. इलामारन ने एसओ जामो को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जामो पुलिस की जांच में पाया गया कि कोई भी वैवाहिक कार्यक्रम उनके थाना क्षेत्र में नहीं हुआ था।इसी बीच जांच के दौरान पता चला कि वैवाहिक कार्यक्रम जगदीशपुर थाना क्षेत्र के नबीपुर मजरे दक्खिनगांव में 22 नवम्बर की शाम रामदत्त सरोज के पुत्र का बरीक्षा कार्यक्रम आयोजित हुआ था।

भाई की बरीक्षा कार्यक्रम में युवक ने की फायरिंग
जिसके बाद एसपी के निर्देश पर जगदीशपुर पुलिस ने मामले की जांच की तो मामला सही पाया गया। पता चला कि आर्केस्ट्रा में फायरिंग करने वाला युवक रामदत्त का ही भतीजा जिगर पासी है, जो नबीपुर से ही सटे गांव राघव पंडित का पुरवा मजरे बघैया कमालपुर में रहता है। यह गांव जामो थाना क्षेत्र में आता है। युवक की शिनाख्त के बाद जामो व जगदीशपुर पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी का प्रयास शुरू किया।

कल देर शाम पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
शुक्रवार की देर शाम एसओ जगदीशपुर संदीप राय ने आरोपी जिगर पासी को नबीपुर गांव के बाहर से तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया। पूरे मामले पर जगदीशपुर एसओ संदीप राय ने कहा कि जांच में पाया गया कि उनके थाना क्षेत्र में कई दिन पहले एक कार्यक्रम आयोजित हुआ था। जिसमें जामो थाना क्षेत्र के रहने वाले जिगर पासी ने डांस के दौरान अवैध तमंचे से फायरिंग की थी। आरोपी को तमंचा कारतूस और खोखा के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news