Search
Close this search box.

हादसे में एक की मौत और तीन की हालत गंभीर, दो घंटे बाद क्रेन की मदद से निकल सका शव

Share:

कानपुर के रावतपुर के शनेश्वर चौराहे के पास एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक चाय की गुमटी में घुस गया। ट्रक की चपेट में आकर एक युवक की मौके पर मौत हो गई। जबकि उसके भाई समेत 3 युवक घायल हो गए। रावतपुर समेत कई थानों का फोर्स मौके पहुंचा। परिजनों ने सड़क पर जाम लगा दिया। उन्होंने हंगामा किया। मौके पर DCP सेंट्रल समेत कई थानों की पुलिस पहुंची। तब जाकर कड़ी मशक्कत से पुलिस शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा सकी।

परिजनों ने कहा- हमें मुआवजा चाहिए

नमक फैक्ट्री चौराहे पर रहने वाले अजय कुमार शनेश्वर चौराहे के पास श्रेया हॉस्पिटल के सामने चाय की दुकान लगाते हैं। शनिवार सुबह 8 बजे उनकी दुकान पर शिवनगर निवासी आनंद अपने भाई विपिन के साथ चाय पी रहा था। इस दौरान नमक फैक्ट्री की ओर से आ रहा तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक पान की गुमटी में जा घुसा।
हादसे में ट्रक के नीचे आने से आनंद ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि उसका भाई विपिन चाय विक्रेता और कमालुद्दीन नाम का युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मामले की जानकारी मिलते ही रावतपुर थाने की पुलिस, DCP सेंट्रल रवींद्र कुमार समेत कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंचा। परिजनों ने सड़क पर शव रखकर मुआवजा और आरोपी ट्रक चालक पर कार्रवाई की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया। करीब 2 घंटे हंगामा-बवाल के बाद रावतपुर थाने की पुलिस शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज सकी।
क्रेन की मदद से शव बाहर निकाला

मौत के बाद हंगामा करते परिवार के लोग। उन्होंने पूछा - हमारे नुकसान की भरपाई कौन करेगा।
मौत के बाद हंगामा करते परिवार के लोग। उन्होंने पूछा – हमारे नुकसान की भरपाई कौन करेगा।

हादसे के दौरान अनियंत्रित ट्रक आनंद के ऊपर चढ़ गया। पहिए के नीचे शव होने के चलते लाख मशक्कत के बाद भी शव बाहर नहीं निकल सका। इसके बाद पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रक को उठाया तब जाकर शव नीचे से निकल सका। पहिए के नीचे दबे शव को देखकर ही परिजन आक्रोशित हुए और माहौल बिगड़ गया। रावतपुर SO संजय कुमार शुक्ला ने बताया कि ट्रक ड्राइवर और हेल्पर को गिरफ्तार कर लिया गया है। कार्रवाई होगी।

तस्वीरों में हादसा देखिए

बेकाबू ट्रक दुकान और बाइकों को रौंदता हुआ बिजली के खंभे से जाकर टकराया।
बेकाबू ट्रक दुकान और बाइकों को रौंदता हुआ बिजली के खंभे से जाकर टकराया।
बिजली के खंभा नहीं होने पर और लोग भी इस ट्रक की चपेट में आ सकते थे।
बिजली के खंभा नहीं होने पर और लोग भी इस ट्रक की चपेट में आ सकते थे।
मौके पर बिखरा सामान और गाड़ियों के टुकड़े दूर तक बिखर गए। सबसे पहले लोग ही मदद के लिए आगे आए।
मौके पर बिखरा सामान और गाड़ियों के टुकड़े दूर तक बिखर गए। सबसे पहले लोग ही मदद के लिए आगे आए।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news