Search
Close this search box.

अखिल भारत हिंदू महासभा ने किया विरोध करने का ऐलान

Share:

शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की मूवी पठान का विरोध बढ़ता ही जा रहा है। देश के अलग अलग राज्यों में हो रहे विरोध की चिंगारी अब मथुरा में भी पहुंच गई है। अखिल भारत हिंदू महासभा ने फिल्म का विरोध करने का ऐलान किया है। अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिनेश शर्मा का कहना है कि फिल्म में भगवा कपड़े पहन कर सनातन धर्म को कमजोर दिखाने की साजिश की गई है।

एसी फिल्म न बनाएं जिससे समाज पर पड़े बुरा असर

अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिनेश शर्मा ने बताया की पठान फिल्म में भगवा कपड़े पहन कर सनातन धर्म को कमजोर दिखाने की कोशिश की गई है। अभिनेत्री द्वारा भगवा कलर के कपड़े पहन कर सनातन धर्म को आघात पहुंचाया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष हिंदू महासभा के आदेश अनुसार पूरे देश में अखिल भारत हिन्दू महासभा पठान फिल्म का विरोध करेगी। इसके साथ ही दिनेश शर्मा ने बताया कि सनातन धर्म के विरोधियों को आगाह करती है कि ऐसी फिल्में नहीं बनाएं जिससे समाज में बुरा असर पड़े।

फिल्म बैन कराने के लिए अखिल भारत हिंदू महासभा जायेगी कोर्ट

जिला अध्यक्ष छाया गौतम ने कहा कि पठान फिल्म सनातन धर्म विरोधी है । हिंदू महासभा इसकी कड़े शब्दों में निंदा करती है। युवा जिला अध्यक्ष विजय पाल सिंह ने कहा हिंदू महासभा इस मामले को सक्षम न्यायालय में ले जाएगी और इस फिल्म पर बैन लगाने की मांग करेगी। प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीषा ठाकुर ने बताया कि हिंदू अब जाग रहा है, मुगलों ने हमारे सनातन धर्म को बहुत नुकसान पहुंचाया था लेकिन सनातन धर्म का अब नुकसान नहीं होने देंगे।

फिल्म के निर्देशकों पर हो कार्यवाही

जिला महा सचिव राम प्रकाश शर्मा ने बताया कि पठान फिल्म में भगवा कलर की कपड़े पहन कर जो डांस किया गया है वह बहुत ही दुखद है इसका विरोध करेंगे। प्रदेश सचिव चंद्र प्रकाश सिंघल ने कहा ऐसी फिल्म बनाने वाले निर्देशकों पर कार्रवाई होनी चाहिए। इस मौके पर जिला सचिव नीरज गौतम, आदर्श, पवन गौतम, गिरिराज शर्मा, समाजसेवी अश्वनी शर्मा, वीरपाल सिंह, आदि मौजूद थे।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news