Search
Close this search box.

दूल्हा बोला- मैं एयरफोर्स में हूं, ससुर ने कहा था कार देंगे खड़ी रहेगी, बुल्डोजर करेगा कमाई

Share:

बेटी को दहेज में मोटरसाइकिल और कार देने वाले बहुत से किस्से आपने सुनें होंगे लेकिन यूपी के हमीरपुर जिले में पूर्व सैन्यकर्मी पिता ने अपनी बेटी- दामाद को दहेज में बुलडोजर दिया है, जो अब चर्चा का विषय बन गया है।

लड़की के पिता का कहना है, ” बुलडोजर आमदनी का जरिया बनेगा, दामाद जी वायु सेना में हैं, कार देते तो खड़ी ही रहती। अब बुलडोजर कमाएगा और बेटी को दामाद से पैसे भी नहीं लेने पड़ेंगे और दो-तीन लोगों को रोजगार भी मिल जाएगा।”

वायु सेना में है दूल्हा

मामला सुमेरपुर थाने क्षेत्र के देव गांव का है। यहां के विकास ऊर्फ योगेंद्र एयर फोर्स में हैं। पिता स्वामीदीन चक्रवर्ती ने योगेंद्र की शादी पास के ही पूर्व सैन्यकर्मी परसराम प्रजापति की बेटी नेहा प्रजापति के साथ तय की थी। लगन के अनुसार 15 दिसंबर को शादी का शुभ मुहूर्त निकला था।

दूल्हे के पिता स्वामीदीन चक्रवर्ती ने बताया, ” बेटा योगेंद्र 20 दिन की छुट्‌टी लेकर घर आया है। हमें बहू के पिता ने बुलडोजर देने की बात बताई थी। हम भी उनकी बात से सहमत हो गए, क्योंकि चाहे जितनी महंगी कार होती, वह खड़ी ही रहती। 15 दिसंबर को हम लोग गाजे-बाजे के साथ बरात लेकर सुमेरपुर के “शिव लॉन गार्डन” गेस्ट हाउस में पहुंचे। वहां बारातियों ने बुलडोजर देखकर हैरानी जताई और चर्चाएं करने लगे। कई लोग तो उसके साथ सेल्फी वगैरह भी लेने लगे। “

हमीरपुर में दूल्हे को गिफ्ट में मिली बुलडोजर।
हमीरपुर में दूल्हे को गिफ्ट में मिली बुलडोजर।

रातभर शादी की रस्में पूरी हुईं। सुबह विदाई हुई तो दहेज में मिला बुलडोजर भी दुल्हन के साथ देव गांव पहुंचा तो वहां बुलडोजर काे देखने वालों की भीड़ लग गई। यहां भी लोग सेल्फी और फोटो लेने लगे।

योगेंद्र और नेहा की शादी 15 दिसंबर को थी।
योगेंद्र और नेहा की शादी 15 दिसंबर को थी।

सिविल सेवा की तैयारी कर रही है दुल्हन

दुल्हन नेहा प्रजापति सिविल सेवा की तैयारी कर रही हैं। नेहा ने बताया, ” बुलडोजर देने के पीछे पिता परसराम प्रजापति का तर्क है कि अगर दहेज में कार दी जाती तो वह खड़ी ही रहती। बुलडोज़र आमदनी का जरिया बनेगा। मैं अपनी तैयारी करती रहूंगी। बुलडोजर चलवाकर आमदन होगी। “

नेहा कहती हैं पापा ने बुलडोजर भविष्य देखकर दिया है।
नेहा कहती हैं पापा ने बुलडोजर भविष्य देखकर दिया है।

दूल्हे योगेंद्र का कहना है, ” ससुर फौजी रहे हैं, घर पर फौजी कितने दिन रुक पाता है इसका उन्हें पूरा अहसास है। इसलिये उन्हाेंने कार की बजाए बुलडोजर देना सही समझा। उनका कहना है कि इससे दो लोगों को रोजगार भी मिलेगा। मैं कार लेता तो चलाने का समय भी कहां रहता। “

बुलडोजर के साथ चर्चा में सीएम योगी

प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बुलडोजर की ख्याति पूरे देश में चर्चा का विषय बनी हुई है। शुक्रवार को योगेंद्र चक्रवर्ती को दहेज में बुलडोजर मिलने पर यह एक बार फिर चर्चा में आ गई है। इसे लोग मुख्यमंत्री योगी के बुलडोजर से जोड़ कर चर्चा करते दिखाई दे रहे हैं।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news