Search
Close this search box.

अस्पताल के जेंट्स टॉयलेट में मिले नवजात के शव की होगी मजिस्ट्रियल जांच; CCTV से मिल सकते हैं सुराग

Share:

मेरठ में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। पीएल शर्मा जिला अस्पताल में एक नवजात बालिका का शव टॉयलेट में मिला है। बच्ची किसकी है, कहां से टॉयलेट में पहुंची कुछ पता नहीं चल रहा। माना जा रहा है कि किसी महिला का प्रसव जेंट्स टॉयलेट में कराया गया।

CCTV के आधार
मेरठ के जिला अस्पताल के जेंट्स टॉयलेट में मिले नवजात बच्ची के शव मामले में DM दीपक मीणा ने देर रात मजिस्ट्रियल इंक्वायरी कराने का ऑर्डर दिया है। वहीं शव का पोस्टमॉर्टम होने के बाद ही पता चलेगा कि बच्ची की सही उम्र क्या थी? शुक्रवार दोपहर बच्ची का शव जिला अस्पताल इमरजेंसी वार्ड के पास बने जेंट्स टॉयलेट में मिला है।

मौके पर थाना पुलिस पहुंचकर मामले की जांच की। अस्पताल स्टाफ के अनुसार शव एक बच्ची का है। टॉयलेट के फर्श पर खून मिला है। जिस हालात में शव मिला है उसे देखकर लग रहा है कि बेटी पैदा होने के कारण परिजन जानबूझकर इसे छोड़ गए हैं। पुलिस CCTV के आधार पर मामले की जांच कर रही है।

समाज की घिनौनी मानसिकता का प्रमाण
चूंकि शव एक बच्ची का है, इसलिए लोग इस सोच की निंदा कर रहे हैं। सवाल उठ रहा है कि क्या आज भी बेटियों को बोझ समझा जा रहा है। बेटियों को भार समझकर मार दिया जाता है। ऐसा ही कुछ इस नवजात के साथ हुआ होगा यह माना जा रहा है।

वॉशरूम में मिला था बच्ची का शव
DM दीपक मीणा का कहना है कि जिला अस्पताल के टॉयलेट में एक बच्ची का शव मिला है। पीएम के बाद ही पता चलेगा कि बच्ची भ्रूण है या तुरंत पैदा हुई है या फिर कुछ महीने की है। सही उम्र तभी पता चलेगी। प्रसव वहीं हुआ या बच्ची को बाद में मारा गया, मरी हुई पैदी हुई, ये सब बाद में पता चलेगा।

  • पुरुष शौचालय में गर्भवती महिला कैसे पहुंची।
  • जिला अस्पताल में गर्भवती महिलाओं के प्रसव नहीं होते, प्रसव डफरिन अस्पताल में होते हैं।
  • कोई तीमारदार या गर्भवती महिला का रिकार्ड भी मरीजों में नहीं है।
  • बच्चा मृत पैदा हुआ या उसे जानबूझकर शीट में फंसाकर मारा गया है।

फर्श पर बिखरा मिला खून
अस्पताल के टॉयलेट के फर्श पर काफी खून बिखरा हुआ था। कुछ लोग शुक्रवार को जब वॉशरूम यूज करने गए तो वहां फर्श पर खून देखकर चौंक गए। टॉयलेट शीट में बच्चा फंसा मिला। तुरंत अस्पताल स्टाफ को इसकी सूचना दी गई। अस्पताल स्टाफ ने मौके पर पहुंचकर शव को टॉयलेट से निकलवाया। शव एक बच्ची का है। जिस तरह फर्श पर खून मिला है। उससे माना जा रहा है कि किसी महिला का प्रसव हुआ है।

मेरठ में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। पीएल शर्मा जिला अस्पताल में एक नवजात बालिका का शव टॉयलेट में मिला है। बच्ची किसकी है, कहां से टॉयलेट में पहुंची कुछ पता नहीं चल रहा। माना जा रहा है कि किसी महिला का प्रसव जेंट्स टॉयलेट में कराया गया। चूंकि महिला ने बेटी को जन्म दिया। इसलिए मां-बाप उसे टॉयलेट शीट में फंसाकर छोड़ गए। शुक्रवार दोपहर बच्ची का शव जिला अस्पताल इमरजेंसी वार्ड के पास बने जेंट्स टॉयलेट में मिला है। मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। अस्पताल स्टाफ के अनुसार, शव एक बच्ची का है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news