Search
Close this search box.

खनन विभाग द्वारा अवैध खनन एवं परिवहन में शामिल 16 वाहन सीज

Share:

जिला खनिज अधिकारी कठुआ राजिंदर सिंह के नेतृत्व में भूविज्ञान एवं खनन विभाग की एक टीम ने गुरूवार को तड़के सहार खड्ड, लोगेट और जिले के अन्य इलाकों का औचक निरीक्षण किया।

इस कवायद के दौरान अवैध खनन और अवैध परिवहन में शामिल कुल 16 वाहनों को जब्त किया गया जिनमें 11 सहार खड्ड, लोगेट, कठेरा और 5 छलां रामकोट में शामिल हैं। खनन विभाग के अधिकारियों द्वारा वाहनों द्वारा ले जाए जाने वाले कच्चे खनिज की मात्रा भी मापी गई और बताया गया कि अब तक 90 मीट्रिक टन खनिज बरामद किया जा चुका है। इसी दौरान बिना ई-चालान खनिज लदा एक डंपर खड्ड से भाग गया।

जिला खनिज अधिकारी ने बताया कि एमएमडीआर अधिनियम 1957 और एसआरओ-105 2016 के तहत कार्रवाई शुरू की गई है जिसमें अधिकारियों को अवैध परिवहन और अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ कार्रवाई करने का अधिकार दिया गया है। इससे पहले विभाग द्वारा सहार खड्ड में अवैध खनन और खनिज के अवैध परिवहन में संलिप्तता के आरोप में 10 वाहन और 04 भारी उत्खननकर्ता पहले ही जब्त किए जा चुके हैं और कुल 1600 मीट्रिक टन अवैध रूप से डाली गई नाले की रेत जब्त की गई है।

गौरतलब हो कि उपायुक्त कठुआ राहुल पांडे ने खड्डों और नालों से अवैध रूप से कच्चा और तैयार खनिज उठाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश भूविज्ञान और खनन विभाग को पहले ही दे दिए हैं। भूविज्ञान एवं खनन विभाग द्वारा अर्थदंड की वसूली तक जब्ती के बाद सभी वाहनों को पुलिस को सौंप दिया गया।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news