सिविल लाइंस में क्लाइव रोड का नामकरण अमर उजाला के नवोन्मेषक अतुल माहेश्वरी के नाम पर कर दिया गया है। बृहस्पतिवार को महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी इस मार्ग के नए नामकरण वाले स्टील फ्रेमिंग रेडियम बोर्ड का अनावरण करेंगी। देर रात बोर्ड लगाने के साथ ही इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गईं।
नगर निगम की नामकरण समिति की ओर से क्लाइव रोड का नाम बदलकर अतुल माहेश्वरी मार्ग करने का प्रस्ताव सदन पटल पर रखा गया था जिसे सदन में चर्चा के बाद ध्वनिमत से पारित कर दिया गया। नगर निगम के अभियंताओं की टीम ने सिविल लाइंस में एक्सिस बैंक तिराहे से कानपुर रोड से लिंक इस मार्ग के नए नामकरण का स्टील फ्रेमिंग बोर्ड बुधवार की शाम को ही नगर निगम ने लगवा दिया था।
बृहस्पतिवार को एक सादे समारोह में इस मार्ग का लोकार्पण किया जाएगा। महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी दोपहर एक बजे अतुल माहेश्वरी मार्ग का लोकार्पण करेंगी। शहर के व्यापारी, शिक्षाविद्, चिकित्सकों के अलावा, रंगकर्मी और सामाजिक कार्यकर्ता इस लोकार्पण समारोह के साक्षी बनेंगे। हाल में ही प्रयागराज विकास प्राधिकरण की ओर से इस मार्ग का चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण कराया गया था