Search
Close this search box.

बनारस की खूबसूरती में लगेंगे चार चांद, विदेशों की तरह ही चमकेंगी बनारस की सड़कें

Share:

जी-20 सम्मेलन से पहले बनारस की खूबसूरती में चार चांद लगाने की तैयारी है। मेट्रो शहरों की तरह ही बनारस की सड़कों को चमकाया जाएगा। एयरपोर्ट से शहर आने वाली सड़कों, चौकाघाट, रुद्राक्ष, रविदास पार्क की सड़कों को इसमें प्रमुखता से शामिल किया गया है। इन रास्तों पर डिवाइडर, सुंदरीकरण, स्ट्रीट लाइट, रेलिंग और पौधरोपण भी कराए जाएंगे। इसके साथ ही सुगम यातायात के लिए ई-रिक्शा को मुख्य सड़काें से हटाया जाएगा। ऑटोरिक्शा की संख्या रूटवार तैयार होगी।

बुधवार को मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा की अध्यक्षता में जिले को जी-20 और एससीओ के लिहाज से तैयार करने पर बैठक हुई। बैठक में सड़कों के सुंदरीकरण, नई सड़कों की योजना, अच्छी यातायात व्यवस्था, सफाई और अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए। मंडलायुक्त ने शहर की महत्वपूर्ण सड़कों पर स्थित दिशासूचक बोर्ड की एकरूपता और क्षतिग्रस्त बोर्ड को सही कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि प्रमुख स्थलों के आसपास थीम आधारित पेंटिंग कराई जाए जिससे कि पर्यटकों को आसानी हो।

शहर में निर्मित समस्त फ्लाईओवर के नीचे खाली जगह का विकास और सुंदरीकरण कराते हुए वहां पर पौधे लगाए जाएं। यातायात में बाधक बिजली के पोल को पीछे हटाया जाए। लोक निर्माण विभाग और नगर निगम शहर में सड़कों के बीच बने डिवाइडर का सुंदरीकरण करें। बीच में स्टील के डिवाइडर लगवाएं। साइड रेलिंग का कार्य भी कराया जाए जिससे कि फुटपाथ में चलने वाले राहगीरों को कोई असुविधा न हो। सड़कों के चौड़ीकरण एवं सुंदरीकरण से संबंधित परियोजनाओं के कार्य अप्रैल तक हर हाल में पूरे कर लिए जाएं। मंडलायुक्त ने वार्डों में और डोर-टू-डोर कूड़ा उठान का प्लान एक सप्ताह के भीतर तलब किया है।

 

प्रमुख निर्णय 
– मुख्य ट्रंक सड़कों को ग्रीन कॉरिडोर की तर्ज पर विकसित करने के लिए साइड रूट खोजा जाएगा। शहर में खाली पड़ी या अतिक्रमण ग्रस्त सरकारी जमीन को चिह्नित कर पार्किंग एवं जनोपयोगी सुविधाओं का होगा विकास।
– नगर निगम एवं विकास प्राधिकरण संयुक्त रूप से अभियान चलाकर घरों एवं खाली पड़ी जमीनों पर लगाये गये अवैध होर्डिंग को हटवाकर कार्रवाई करें।
– सुंदरीकरण, यातायात एवं स्वच्छता के कार्य मार्च अंत तक पूरे किए जाएंगे।
– सार्वजनिक जगहों पर कूड़ा फेंकने/डालने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी।
– वेस्ट डिस्पोजल, कूड़े से बिजली या प्लास्टिक आदि कार्य से संबंधित कंपनियों को कार्य के लिए चिह्नित किया जाएगा।
– सड़क बन जाने के उपरांत किसी प्रकार की खुदाई का कार्य नहीं किया जाएगा।
– टीएफसी जाने वाले रास्ते में भोजूबीर-सिंधौरा मार्ग पर स्थित सब्जी मंडी को अन्य किसी स्थान पर स्थानांतरित किया जाएगा।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news