करछना थाने में बुधवार सुबह दर्जनों की संख्या में पहुंचे किन्नरों ने जमकर हंगामा काटा। किन्नरों द्वारा हंगामें के कारण एक घंटे तक वहां मौजूद पुलिस कर्मी परेशान रहे। काफी मशक्त के बाद पुलिस मामले का सुलझा पाई। तब जाकर किन्नर थाने से वापस लौटे।
मांगलिक कार्यों में नेग लेने को लेकर दो किन्नरों के बीच विवाद व मारपीट हुई थी। आरोप था कि एक किन्नर दूसरे के क्षेत्र में नेग ले रही है, इसी को लेकर विवाद हुआ था। इसकी सूचना मिलने पर करछना पुलिस ने दोनों पक्ष को अपने साथ थाने ले और यहां बैठा लिया। इसकी जानकारी किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर कौशल्या गिरी को होने पर कई गाड़ियों में दर्जनों किन्नरों के साथ करछना थाने पहुंच गईं।
अचानक थाने में किन्नरों की भीड़ देखकर प्रभारी निरीक्षक टीका राम वर्मा समेत पुलिस फोर्स सकते में आ गयी। वहीं कुछ किन्नरों ने एक पक्ष की किन्नर की थाने परिसर में ही पिटाई कर दी। यह देखकर वहां हड़कंप मच गया। मौजूद पुलिस कर्मियों ने किसी तरह बीच बचाव किया। इसके पश्चात महामंडलेश्वर ने दोनों पक्षों को बुलाकर बातचीत कर दोनों की रजामंदी से समझौता लिखवाकर हस्ताक्षर करवाया और सभी को अपने अपने क्षेत्र में ही जाने को कहा। जिसके पश्चात सभी चले गये।